गोरखपुरः जिले में पिछले 24 घंटे की बारिश ने सितंबर माह में पिछले 10 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है. शहर की अधिकतर कॉलोनियों में जल भराव हो गया है. गुरुवार को 150 MM के करीब बारिश हुई. इस मूसलाधार बारिश (torrential rain) से नगर निगम और प्रशासन के दावों की पोल खुल गई है. दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुरुवार की सुबह 11:00 बजे तक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के कार्यक्रम में पहुंचना था लेकिन तेज बारिश की वजह से उन्हें हेलीकॉप्टर सेवा छोड़कर हवाई जहाज से लखनऊ जाना पड़ा.
बता दें कि जनपद में बुधवार रात से ही लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. इस तेज गति की बारिश के साथ कड़कती बिजली भी परेशानी का कारण बन गई. लोग अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हुए हैं. शहर की सड़कों और मुहल्लों में घुटने तक पानी लबालब भरा हुआ है. इसकी वजह से चौराहों पर आवागमन ठप है. लोगों के घरों में पानी घुसने की वजह से उनका सारा सामान भीग गया है. इस मूसलाधार बारिश की वजह से घर के अंदर गैस सिलेंडर तैर रहे हैं. मूसलाधार बारिश कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है.
यह भी पढ़ें- लखीमपुर पुलिस का खुलासा, दो बहनों की रेप के बाद की गयी थी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार
मौसम विभाग के अनुसार अगले 16 और 17 सितंबर तक तेज बारिश का अनुमान जताया गया है. अगर यह बारिश जारी रही तो शहर की स्थिति नरकीय हो जाएगी. लोगों का कहना है कि नगर निगम ने अपनी तैयारियों को पुख्ता नहीं किया है. जिसकी वजह से सितंबर माह में गोरखपुर की बारिश से शहर में जल निकासी सिस्टम तबाह हो गया है. अगर अगले 3 दिन और बारिश होती है तो लोगों के लिए बड़ी मुश्किलें हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें- जानिए, प्रयागराज की टीचर विशाखा त्रिपाठी के बारे में, जिन्हें रूठने पर बच्चे ने प्यार से किस लेकर मनाया था