गोरखपुर: जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए इस महामारी से बचाव के क्रम में एक बार फिर ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा. इसके लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट 3225 लीटर की व्यवस्था जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर द्वारा की गई है. हालांकि सैनिटाइजेशन का यह पांचवा चरण होगा. जिले में अबतक कोरोना पॉजिटिव के 403 मरीजों में अधिकतर गांव के रहने वाले हैं और उनमें भी प्रवासी मजदूर. इसे ध्यान में रखते हुए सैनिटाइजेशन पर जोर दिया गया है.
डीपीआरओ ने बताया कि सैनिटाइजेशन के पांचवें चरण में सैनिटाइजेशन के लिए समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत के माध्यम से सभी सफाईकर्मियों को निर्देशित कर दिया गया है. यह भी आदेशित कर दिया गया कि विकासखंड मुख्यालय से सोडियम हाइपोक्लोराइट प्राप्त कर समस्त ग्राम पंचायतों को सैनिटाइज कर दें. साथ ही दस्तक अभियान में भी अपना अपेक्षित सहयोग सुनिश्चित करें, जिससे इस महामारी के साथ एईएस और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी के रोकथाम में भी मदद मिले.
डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायतों में पूर्व में 9000 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइजेशन चार चरण में किया जा चुका है. परंतु बढ़ते संक्रामक एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों की समस्त 1352 ग्राम पंचायतों को एक बार पुनः सैनिटाइजेशन किए जाने की कार्यवाही आवश्यक है. इसलिए यह व्यवस्था सुनिश्चित कर सभी ग्राम पंचायतों में पुनः सैनिटाइजेशन किए जाने की कार्यवाही की जाएगी. पंचायत विभाग के सफाईकर्मियों द्वारा स्प्रे मशीन के माध्यम से रोस्टर के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों के टोला, मजरों और हाट बाजारों के साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों का सैनिटाइजेशन करेंगे. इसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी पंचायत राज विभाग के ओडीएफ वार रूम से की जाएगी, क्योंकि सुरक्षा के मानक को अपनाने में कोई भी लापरवाही नहीं करनी है.