ETV Bharat / state

गोरखपुर के होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में बनेगा 100 बेड का कोविड अस्पताल, लगेगा ऑक्सीजन प्लांट - oxygen plant will be set up in gorakhpur

यूपी के गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम शनिवार को शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पहुंची. इस दौरान ऑक्सीजन कंपनी आरक्यू हेल्थ केयर की लखनऊ से राजेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची दो सदस्यीय टीम ने मौके का जायजा लिया.

बनेगा कोविड अस्पताल
बनेगा कोविड अस्पताल
author img

By

Published : May 8, 2021, 9:13 PM IST

गोरखपुर : मुख्यमंत्री के आदेश पर जनपद के बड़हलगंज स्थित शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए स्वास्थ्य और प्रशासन की टीम शनिवार शाम मौके पर पहुंची.

तकनीकी टीम ने एसडीएम गोला और पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के साथ निरीक्षण कर प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शनिवार को ऑक्सीजन कंपनी आरक्यू हेल्थ केयर की लखनऊ से राजेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची दो सदस्यीय टीम ने मौके का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें- पूरे पूर्वांचल को ऑक्सीजन दे रहा गोरखपुर, सुबह 6 बजे से लग रही कतार

परिसर में 200 सिलेंडर की क्षमता का लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

सीएम के आदेश का असर था कि पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी, एसडीएम गोला राजेंद्र बहादुर, तहसीलदार केशव प्रसाद, बड़हलगंज स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरक्षण किया. साथ ही प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए जरूरी चीजों का भौतिक सत्यापन भी किया.

15 दिनों में शुरू हो जाएगी मरीजों की भर्ती

इसके लिए मेडिकल कॉलेज के ओपीडी बिल्डिंग का चयन कर कमरों की साफ-सफाई की गई. मेडिकल कॉलेज के परिसर में ही प्रतिदिन 200 सिलेंडर क्षमता के 500 स्क्वायर फिट में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. सोमवार से ही सभी कमरों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप 15 दिन के अंदर ही मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह तैयार कर मरीजों को भर्ती करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ऑक्सीजन प्लांट पूरा होने तक ऑक्सीजन सिलेंडर का लिया जाएगा सहारा

अधिकारियों ने बताया कि जब तक ऑक्सीजन प्लांट कंप्लीट नहीं होता, तब तक ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा. इलाज के लिए आईसीयू और वेंटीलेटर बेड का ऑर्डर करने के साथ ही पैरामेडिकल स्टॉफ को तैनात करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इस दौरान बड़हलगंज सीएचसी प्रभारी वीके रॉय, डॉ. राकेश गुप्ता, जनसेवा अध्यक्ष महेश उमर, चाणक्य विचार संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, भाजपा नेता प्रशांत शाही सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे.

गोरखपुर : मुख्यमंत्री के आदेश पर जनपद के बड़हलगंज स्थित शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए स्वास्थ्य और प्रशासन की टीम शनिवार शाम मौके पर पहुंची.

तकनीकी टीम ने एसडीएम गोला और पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के साथ निरीक्षण कर प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शनिवार को ऑक्सीजन कंपनी आरक्यू हेल्थ केयर की लखनऊ से राजेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची दो सदस्यीय टीम ने मौके का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें- पूरे पूर्वांचल को ऑक्सीजन दे रहा गोरखपुर, सुबह 6 बजे से लग रही कतार

परिसर में 200 सिलेंडर की क्षमता का लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

सीएम के आदेश का असर था कि पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी, एसडीएम गोला राजेंद्र बहादुर, तहसीलदार केशव प्रसाद, बड़हलगंज स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरक्षण किया. साथ ही प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए जरूरी चीजों का भौतिक सत्यापन भी किया.

15 दिनों में शुरू हो जाएगी मरीजों की भर्ती

इसके लिए मेडिकल कॉलेज के ओपीडी बिल्डिंग का चयन कर कमरों की साफ-सफाई की गई. मेडिकल कॉलेज के परिसर में ही प्रतिदिन 200 सिलेंडर क्षमता के 500 स्क्वायर फिट में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. सोमवार से ही सभी कमरों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप 15 दिन के अंदर ही मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह तैयार कर मरीजों को भर्ती करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ऑक्सीजन प्लांट पूरा होने तक ऑक्सीजन सिलेंडर का लिया जाएगा सहारा

अधिकारियों ने बताया कि जब तक ऑक्सीजन प्लांट कंप्लीट नहीं होता, तब तक ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा. इलाज के लिए आईसीयू और वेंटीलेटर बेड का ऑर्डर करने के साथ ही पैरामेडिकल स्टॉफ को तैनात करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इस दौरान बड़हलगंज सीएचसी प्रभारी वीके रॉय, डॉ. राकेश गुप्ता, जनसेवा अध्यक्ष महेश उमर, चाणक्य विचार संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, भाजपा नेता प्रशांत शाही सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.