गोंडा: कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से कई देश जूझ रहे हैं. वहीं भारत में भी कोरोना वायरस का कहर बरप रहा है. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पीएम मोदी ने लॉकडाउन-2 लागू कर दिया है. लॉकडाउन-2 के दूसरे दिन जहां सड़कों पर पुलिस और प्रशासन की सख्ती नजर आई. वहीं एक संगठन के लोगों ने कोरोना को लेकरजागरूक करने के लिए अभियान चलाया. यमराज, कोरोना और कोरोना पीड़ित की भूमिका निभा रहे संगठन के तीन सदस्य सड़कों पर राहगीरों को रोककर उन्हे इस संक्रामक रोग खतरे को समझाते नजर आए. साथ ही ये राहगीरों से घरों मे रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
जागरूकता एक मात्र उपाय
यमराज बने सुभाष दुबे का कहना है कि इस महामारी से बचने के लिए जागरुकता ही एक मात्र उपाय है. इसलिए वह यमराज का भेष बनाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी भूपेंद्र आर्य का कहना है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम किए जा रहे हैं.