ETV Bharat / state

बाबा राम देव पर फूटा पहलवानों का गुस्सा, बोले- पतंजलि में गाय नहीं आखिर इतना घी आता कहां से? - Patanjali Products Desi Ghee

सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा पतंजलि प्रोडक्ट पर उठाए गए सवालों का पहलवानों ने समर्थन किया है. कहा कि बाबा रामदेव पतंजलि में जानवर भी नहीं पाले हैं तो इतना घी लाते कहां से हैं?

पहलवान
पहलवान
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 4:06 PM IST

गोंडा: जिले में भाजपा से कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brij Bhushan Sharan Singh) द्वारा पतंजलि प्रोडक्ट देशी घी (Patanjali Products Desi Ghee) को नकली और मंजन पर सवाल उठाने के बाद अब कुश्ती के पहलवान ने सांसद के बयान का समर्थन किया और देशी घी को नकली बताकर सवाल उठाया है. कहा कि बाबा रामदेव पतंजलि में जानवर भी नहीं पाले हैं तो इतना घी लाते कहा से है?

जानकारी देते हुए पहलवान

दरअसल, नंदनी नगर महाविद्यालय में नेशनल ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए खिलाड़ियों ने विरोध किया है. जहां एक ओर इंटरनेशनल लेवल स्तर के खिलाड़ी अनूप कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा कि बाबा रामदेव इतना पतंजलि में जानवर भी नहीं पाले हैं, जितना उनके यहां देशी घी बनता है. आखिर वह इतना घी कहां से लाते हैं? जब 30 किलो दूध में 1 किलो घी बनता है तो इतना सस्ता रामदेव जी कैसे दे रहे हैं, जो की दर्शाता है कि सब नकली है. खिलाड़ियों ने आगे कहा कि, हम पहलवान है अगर उनका घी खाएंगे तो फेल हो जाएंगे।, इसलिए अपने घर की गाय का बना हुआ घी खाते हैं.

यह भी पढ़ें- अखिलेश से दिल मिले तो शिवपाल की छिनी जेड श्रेणी सुरक्षा, योगी से मिलने पर बढ़ाया गया था घेरा

गोंडा: जिले में भाजपा से कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brij Bhushan Sharan Singh) द्वारा पतंजलि प्रोडक्ट देशी घी (Patanjali Products Desi Ghee) को नकली और मंजन पर सवाल उठाने के बाद अब कुश्ती के पहलवान ने सांसद के बयान का समर्थन किया और देशी घी को नकली बताकर सवाल उठाया है. कहा कि बाबा रामदेव पतंजलि में जानवर भी नहीं पाले हैं तो इतना घी लाते कहा से है?

जानकारी देते हुए पहलवान

दरअसल, नंदनी नगर महाविद्यालय में नेशनल ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए खिलाड़ियों ने विरोध किया है. जहां एक ओर इंटरनेशनल लेवल स्तर के खिलाड़ी अनूप कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा कि बाबा रामदेव इतना पतंजलि में जानवर भी नहीं पाले हैं, जितना उनके यहां देशी घी बनता है. आखिर वह इतना घी कहां से लाते हैं? जब 30 किलो दूध में 1 किलो घी बनता है तो इतना सस्ता रामदेव जी कैसे दे रहे हैं, जो की दर्शाता है कि सब नकली है. खिलाड़ियों ने आगे कहा कि, हम पहलवान है अगर उनका घी खाएंगे तो फेल हो जाएंगे।, इसलिए अपने घर की गाय का बना हुआ घी खाते हैं.

यह भी पढ़ें- अखिलेश से दिल मिले तो शिवपाल की छिनी जेड श्रेणी सुरक्षा, योगी से मिलने पर बढ़ाया गया था घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.