गोंडाः कोतवली नगर थाना क्षेत्र के पुरे शिवा बख्तावर के पास हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक परिवारिक कलह के चलते पुनीता दुबे की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या हुई थी. पुलिस ने महिला के पति, देवर, देवरानी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ने हत्या का किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि रविवार को कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के पुरे शिव बख्तावर में महिला की गला काट कर हत्या की गई थी. इस मामले में परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपी प्रशांत, अभिषेक और मधुबाला को गिरफ्तार किया है. वही दो आरोपी अभी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी का जल्द दावा किया जा रहा है.