ETV Bharat / state

अवैध संबंध में फंसी पत्नी ने रची थी पति के हत्या की साजिश, पत्नी सहित 6 गिरफ्तार

अवैध संबंध में मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और फिर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया.

Wife trapped in an illicit relationship  Gonda latest news  gonda crime news  etv bharat up news  अवैध संबंध में फंसी पत्नी  पत्नी ने रची थी पति के हत्या की साजिश  पत्नी सहित 6 गिरफ्तार  गोंडा के इटियाथोक थाना
Wife trapped in an illicit relationship Gonda latest news gonda crime news etv bharat up news अवैध संबंध में फंसी पत्नी पत्नी ने रची थी पति के हत्या की साजिश पत्नी सहित 6 गिरफ्तार गोंडा के इटियाथोक थाना
author img

By

Published : May 21, 2022, 8:14 AM IST

गोंडा: जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र निवासी दवा विक्रेता की हत्या के मामले का राजफाश करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए बसुला और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. अवैध संबंध में मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और फिर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रमवापुर नायक ग्राम निवासी दयाराम विश्वकर्मा की तहरीर पर उसके बेटे दवा विक्रेता लालमनि के अपहरण का मुकदमा बीते 17 मई को दर्ज किया गया था. साथ ही 4 लाख की फिरौती की मांग किए जाने की बात भी कही गई थी. बीते गुरुवार की शाम को अपहृत दवा विक्रेता लालमनि का शव गांव के पास भूसे में दबा पाया गया था.

वहीं, आरोपियों ने मामले में पुलिस को गुमराह करने को अपहरण की झूठी सूचना दी और लगातार पुलिस को गुमराह करते रहे. आखिरकार में पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर के जरिए इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में झाड़-फूंक करने वाला जुम्मन नाम का एक बाबा भी शामिल है. जिसने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर इस पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डीआईजी देवीपाटन मंडल ने पुलिस टीम को 50000 की राशि से पुरस्कृत किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा

इसे भी पढ़ें - जमीनी विवाद में पुलिस की कार्रवाई से परेशान महिला ने एसपी ऑफिस पर किया आत्मदाह का प्रयास

जानें क्या है पूरा मामला: बताते चले कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव के रहने वाले दवा व्यापारी लालमणि विश्वकर्मा सोमवार की देर शाम अचानक लापता हो गए थे. कुछ घंटे बाद उसकी पत्नी को फिरौती के लिए फोन आया और बदमाशों ने 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की तो अपहरण की कहानी झूठी निकली. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मुखबिर व आसपास के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो वारदात की असली कहानी सामने आ गई.

SP ने किया खुलासा: वहीं, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की पत्नी का झाड़-फूंक करने वाले जुम्मन नाम के एक व्यक्ति से अवैध संबंध था. इस संबंध के चलते ही मृतक की पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची. इस साजिश में जुम्मन के साथ-साथ मृतक लालमनि का पड़ोसी नाथूराम भी शामिल था. इसके बाद उसने अपने तीन अन्य साथियों को इसमें शामिल करते हुए सोमवार की देर शाम को लालमनि को शराब पीने के बहाने अपने घर बुलाया और फिर उसे शराब पिलाने के बाद हथौड़े से मारकर उसकी हत्या कर दी.

इसके बाद मृतक के शव को उसी के घर के सामने भूसे के बीच गड्ढा खोदकर छिपा दिया और पुलिस को अपहरण की फर्जी सूचना दी गई. पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो उसकी पत्नी की गतिविधि संदिग्ध मिली. पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के हवाले से हत्या में इस्तेमाल हुए बसुला और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

एसपी का कहना है कि आरोपी जुम्मन जो झाड़-फूंक का काम करता है, वो अक्सर महिलाओं के संपर्क में रखता है और उन्हें गुमराह करने का काम करता है. जुम्मन के गतिविधियों की अलग से जांच कराई जा रही है. वहीं, इस मामले में देवीपाटन मंडल के डीआईजी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोंडा: जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र निवासी दवा विक्रेता की हत्या के मामले का राजफाश करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए बसुला और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. अवैध संबंध में मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और फिर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रमवापुर नायक ग्राम निवासी दयाराम विश्वकर्मा की तहरीर पर उसके बेटे दवा विक्रेता लालमनि के अपहरण का मुकदमा बीते 17 मई को दर्ज किया गया था. साथ ही 4 लाख की फिरौती की मांग किए जाने की बात भी कही गई थी. बीते गुरुवार की शाम को अपहृत दवा विक्रेता लालमनि का शव गांव के पास भूसे में दबा पाया गया था.

वहीं, आरोपियों ने मामले में पुलिस को गुमराह करने को अपहरण की झूठी सूचना दी और लगातार पुलिस को गुमराह करते रहे. आखिरकार में पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर के जरिए इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में झाड़-फूंक करने वाला जुम्मन नाम का एक बाबा भी शामिल है. जिसने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर इस पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डीआईजी देवीपाटन मंडल ने पुलिस टीम को 50000 की राशि से पुरस्कृत किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा

इसे भी पढ़ें - जमीनी विवाद में पुलिस की कार्रवाई से परेशान महिला ने एसपी ऑफिस पर किया आत्मदाह का प्रयास

जानें क्या है पूरा मामला: बताते चले कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव के रहने वाले दवा व्यापारी लालमणि विश्वकर्मा सोमवार की देर शाम अचानक लापता हो गए थे. कुछ घंटे बाद उसकी पत्नी को फिरौती के लिए फोन आया और बदमाशों ने 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की तो अपहरण की कहानी झूठी निकली. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मुखबिर व आसपास के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो वारदात की असली कहानी सामने आ गई.

SP ने किया खुलासा: वहीं, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की पत्नी का झाड़-फूंक करने वाले जुम्मन नाम के एक व्यक्ति से अवैध संबंध था. इस संबंध के चलते ही मृतक की पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची. इस साजिश में जुम्मन के साथ-साथ मृतक लालमनि का पड़ोसी नाथूराम भी शामिल था. इसके बाद उसने अपने तीन अन्य साथियों को इसमें शामिल करते हुए सोमवार की देर शाम को लालमनि को शराब पीने के बहाने अपने घर बुलाया और फिर उसे शराब पिलाने के बाद हथौड़े से मारकर उसकी हत्या कर दी.

इसके बाद मृतक के शव को उसी के घर के सामने भूसे के बीच गड्ढा खोदकर छिपा दिया और पुलिस को अपहरण की फर्जी सूचना दी गई. पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो उसकी पत्नी की गतिविधि संदिग्ध मिली. पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के हवाले से हत्या में इस्तेमाल हुए बसुला और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

एसपी का कहना है कि आरोपी जुम्मन जो झाड़-फूंक का काम करता है, वो अक्सर महिलाओं के संपर्क में रखता है और उन्हें गुमराह करने का काम करता है. जुम्मन के गतिविधियों की अलग से जांच कराई जा रही है. वहीं, इस मामले में देवीपाटन मंडल के डीआईजी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.