ETV Bharat / state

गोंडा में अब नहीं होगी गेहूं की खरीद, ये है वजह - गोंडा में गेहूं खरीद बंद

गोंडा में 103 गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि केंद्र पर क्रय किए गए गेहूं का तत्काल नियमानुसार प्रेषण कराते हुए बिलिंग सुनिश्चित कराई जाए.

गोण्डा में जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश.
गोण्डा में जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश.
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 7:59 PM IST

गोंडा: जिले में 103 गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने बताया है कि शासन के निर्देश पर रबी विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद के लिए वर्तमान में क्रियाशील कुल 103 गेहूं क्रय केंद्र की अवधि 22 जून 2021 तक बढ़ाई गई थी. यह अवधि इस प्रतिबंध के साथ बढ़ाई गई थी कि क्रय केद्रों एवं भंडार स्थलों पर गेहूं के भीगने की संभावना न हो.

उन्होंने क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधकों एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा वर्तमान में क्रय केंद्रों पर भंडारण क्षमता रिक्त नहीं होने, वर्षा आदि के दृष्टिगत संचालित समस्त गेहूं क्रय केंद्रों को बंद किए जाने के अनुरोध पर जनपद में वर्तमान में 103 गेहूं क्रय केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए हैं.

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि केंद्र पर क्रय किए गए गेहूं का तत्काल नियमानुसार प्रेषण कराते हुए बिलिंग सुनिश्चित कराई जाए. यह कार्य पूर्ण कराने का दायित्व संबंधित जिला प्रबंधक, केंद्र प्रभारी का होगा. साथ ही क्रय गेहूं, भुगतान आदि की अंतिम सूचना जिला खाद्य विपणन अधिकारी के माध्यम से उन्हें उपलब्ध कराई जाए.

गोंडा: जिले में 103 गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने बताया है कि शासन के निर्देश पर रबी विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद के लिए वर्तमान में क्रियाशील कुल 103 गेहूं क्रय केंद्र की अवधि 22 जून 2021 तक बढ़ाई गई थी. यह अवधि इस प्रतिबंध के साथ बढ़ाई गई थी कि क्रय केद्रों एवं भंडार स्थलों पर गेहूं के भीगने की संभावना न हो.

उन्होंने क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधकों एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा वर्तमान में क्रय केंद्रों पर भंडारण क्षमता रिक्त नहीं होने, वर्षा आदि के दृष्टिगत संचालित समस्त गेहूं क्रय केंद्रों को बंद किए जाने के अनुरोध पर जनपद में वर्तमान में 103 गेहूं क्रय केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए हैं.

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि केंद्र पर क्रय किए गए गेहूं का तत्काल नियमानुसार प्रेषण कराते हुए बिलिंग सुनिश्चित कराई जाए. यह कार्य पूर्ण कराने का दायित्व संबंधित जिला प्रबंधक, केंद्र प्रभारी का होगा. साथ ही क्रय गेहूं, भुगतान आदि की अंतिम सूचना जिला खाद्य विपणन अधिकारी के माध्यम से उन्हें उपलब्ध कराई जाए.

पढ़ें-ट्रांसपोर्ट नगर प्लाट घोटाले में LDA ने दर्ज कराई FIR, 11 की होगी नीलामी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.