गोंडा: जिले में विद्या भारती राष्ट्रीय शिक्षा नीति का देशव्यापी जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगी. इसी के मद्देनजर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों वार्ता की गई. इस दौरान विद्या भारती अवध प्रांत प्रचार प्रमुख जितेंद्र पांडे ने बताया कि देश में नई शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार के लिए विद्या भारती ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित करेगा. इसके तहत शिक्षा सुधार के दायरे और बड़े पैमाने और प्रभाव पर व्यापक चर्चा पर प्रतियोगिता आयोजित होगी.
तीन श्रेणी में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता
विद्या भारती अवध प्रांत प्रचार प्रमुख जितेंद्र पांडे ने बताया कि 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम से My Nep वेबसाइट पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह प्रतियोगिता 13 भाषा और चार विषयों पर आयोजित की जाएगी. इसमें भारत केंद्रित समग्र शिक्षा, ज्ञान आधारित समाज और गुणवत्ता शिक्षा पर आयोजित होगी. प्रतियोगिता तीन श्रेणी में आयोजित की जाएगी.
विजेता को बैंक खाते में मिलेगा इनाम राशि
इस प्रतियोगिता के तहत हस्त निर्मित पेंटिंग, मीम मेकिंग, प्रधानमंत्री को पत्र लेखन, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, लघु फिल्म निर्माण, डिजिटल डिजाइनिंग और ट्विटर रचनाएं आयोजित की जाएंगी. इस श्रेणी में विशिष्ट प्रतियोगिता के अलावा ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर क्विज आयोजित किया जाएगा. 5 अक्टूबर को विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी. प्रथम पुरस्कार 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार पांच हजार, तृतीय पुरस्कार तीन हजार और सांत्वना पुरस्कार 1000 रुपया दिया जाएगा. विजेता छात्र-छात्राओं के सीधे बैंक खाते में इनाम राशि भेज दी जाएगी.