गोण्डा: जिले के पूर्व सपा विधायक राम प्रताप सिंह ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हार गए हैं. हार की बौखलाहट में उन्होंने पुलिस को देख लेने की बात कही है. पुलिस वालों को उनकी औकात बताने की बात कह रहे हैं, पूर्व विधायक कह रहे हैं कि 2022 में यूपी में अगर सपा सरकार बनी तो पुलिसकर्मियों को ढूंढ कर सबक सिखाएंगे, जिसे उनकी सात पुश्तें याद रखेंगी. यह वायरल वीडियो रामप्रताप सिंह के घर का बताया जा रहा है, जहां पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही.
दरअसल, बभनजोत ब्लाक में ब्लाक प्रमुख नामांकन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सपा प्रत्याशी को नामांकन नहीं करने दिया था. ब्लॉक के गेट पर ताला बंद कर दिया था. लेकिन जब शिकायत हुई तो जिलाधिकरी के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक व एसडीएम मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने सपा प्रत्याशी को साथ ले जाकर नामांकन करवाया था, लेकिन प्रमुख के चुनाव में सपा के उम्मीदवार के हार मिली थी.
पूर्व सपा विधायक ने यह बातें कहीं-
स्थानीय लोगों से बात कर धमकी देते हुए सपा के पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह ने कहा कि जिस दिन अखिलेश यादव सत्ता संभालेंगे, यह पुलिस अधिकारी हमारे निगाह में रहेंगे. ये उत्तर प्रदेश के किसी भी कोने में सर्विस करें मगर एक एक का हिसाब लूंगा. ढूंढ-ढूंढ कर लूंगा, उन्हें औकात बता दूंगा. ऐसी सजा मिलेगी की उनकी सात पुश्तें याद रखेंगी कि किस प्रकार से हमने गलती की और उसका परिणाम यह भुगतना पड़ रहा है.