गोंडा: जिले में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने पांचवें चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. भाजपा ने करनैलगंज से विधायक लल्ला भैया का टिकट काट दिया है और उनके स्थान पर पार्टी ने नए चेहरे को तरजीह देते हुए परसपुर ब्लॉक प्रमुख अजय कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, जिले की 6 अन्य विधानसभा सीटों पर पार्टी ने अपने विधायकों पर फिर से भरोसा जताते हुए उनकी उम्मीदवारी बरकरार रखी है.
मेहनौन सीट से विधायक विनय कुमार द्विवेदी को टिकट दिया गया है, जबकि सदर सीट पर प्रतीक भूषण सिंह प्रत्याशी होंगे. तरबगंज से प्रेमनरायण पांडेय, कटरा से बावन सिंह और गौरा से प्रभात वर्मा को टिकट दिया गया है. वहीं, मनकापुर सीट पर पार्टी ने समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री पर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है.
यह भी पढ़ें: जिन्होंने दंगा कराया सपा ने उन्हीं को दे दिया टिकट : सीएम योगी
मेहनौन सीट से दोबारा टिकट पाने वाले विधायक विनय द्विवेदी व प्रतीक भूषण सिंह ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वह जनता के आशीर्वाद से नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. वहीं, विनय द्विवेदी ने कहा कि यूपी में मोदी-योगी का जादू चलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप