गोंडा: भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर युवा शक्ति संगम कार्यक्रम का नंदनीनगर में आयोजन किया गया. सांसद ने हैलीपेड का शुभारंभ कर नंदनी माता प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जैसे ही सांसद नंदिनी महाविद्यालय परिसर में पहुंचे तभी प्रदेश भर से आए सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधियों समेत हजारों समर्थकों ने पुष्पगुच्छ देकर उनको जन्मदिन की बधाई दी. वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी पहुंचे.
वहीं, आयोजित कार्यक्रम में युवा ज्ञान शक्ति संगम समारोह 2023 के तहत मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित 24 मेधावियों को केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और सांसद बृज भूषण शरण सिंह मोटरसाइकिल देकर पुरस्कृत किया. इस कार्यक्रम में आठ जिलों के विद्यालयों से आए छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. देश भक्ति गीतों पर युवा बाल कलाकारों ने नृत्य के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित कर सबको देश भक्ति के रंग से जोड़ने का प्रयास किया.
राहुल पहले अध्यन करे तब उठाए सवाल: पंकज चौधरी
राहुल गांधी के बेरोजगारी और GDP को लेकर सरकार को घेरते हुए ट्वीट पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को जीडीपी, रोजगार और निर्यात पर बोलने से पहले अध्यन करना चाहिए. इसके अलावा आरक्षण के मुद्दे पर किए गए सवाल पर कहा कि विपक्ष आरक्षण को लेकर महज राजनीति कर रहा है. आरक्षण को लेकर भाजपा ने सबसे अधिक कार्य किया है.
सांसद विभूषण सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा जन्मदिन का कार्यक्रम नहीं बल्कि युवा शक्ति समागम का कार्यक्रम है. मेरे जन्मदिन के अवसर पर 8 जिलों से आए मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाता है. इस कार्यक्रम से लोगों को बहुत फायदा होता है. इस कार्यक्रम के बदौलत लोग आईएएस पीसीएस तक बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि नंदनी नगर कॉलेज में नंदनी माता का मंदिर बन रहा जिसका उद्घाटन अगले वर्ष होगा.