गोंडा : जिले में थाना परिसर में रील बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर (एक्स) के यूजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो रील बनाकर अपलोड करना, इस समय फैशन बन गया है. कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर तो कुछ स्टेटस सिंबल के लिए रील बनाते हैं. गोंडा जिले के वजीरगंज थाने के अंदर वीडियो रील बनाकर रौब झाड़ना दो युवकों को भारी पड़ गया है. दोनों युवकों ने बॉलीवुड फिल्म खलनायक के गीत "मैं भी शरीफों सा जीता मगर, मुझको शरीफों से लगता था डर" के साथ रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के ही एक ट्विटर यूजर की शिकायत पर वजीरगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. वायरल वीडियो में गीत के साथ एक युवक थाने से बाहर निकलता दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा सेल्फी ले रहा है. यह वीडियो रील एक ट्विटर यूजर को नागवार लगी तो उसने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए वजीरगंज पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद हरकत में आई वजीरगंज पुलिस ने रील बनाने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है, हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.