ETV Bharat / state

'मैं भी शरीफों सा जीता मगर...' गाने पर थाने के अंदर बनाई रील, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाकर वायरल करने का ट्रेंड चल रहा है. ऐसा ही एक मामला यूपी के गोंडा जिले से सामने आया है. जहां दो युवकों को थाने के अंदर रील बनाना भारी पड़ गया.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 2:34 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
वायरल वीडियो

गोंडा : जिले में थाना परिसर में रील बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर (एक्स) के यूजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो रील बनाकर अपलोड करना, इस समय फैशन बन गया है. कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर तो कुछ स्टेटस सिंबल के लिए रील बनाते हैं. गोंडा जिले के वजीरगंज थाने के अंदर वीडियो रील बनाकर रौब झाड़ना दो युवकों को भारी पड़ गया है. दोनों युवकों ने बॉलीवुड फिल्म खलनायक के गीत "मैं भी शरीफों सा जीता मगर, मुझको शरीफों से लगता था डर" के साथ रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के ही एक ट्विटर यूजर की शिकायत पर वजीरगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. वायरल वीडियो में गीत के साथ एक युवक थाने से बाहर निकलता दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा सेल्फी ले रहा है. यह वीडियो रील एक ट्विटर यूजर को नागवार लगी तो उसने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए वजीरगंज पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद हरकत‌ में आई वजीरगंज पुलिस ने रील बनाने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है, हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें : Watch Video : एसडीएम ने दफ्तर में ग्रामीण को बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल, डीएम ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें : अमरोहा में बेटे को पीठ में बांध हाईटेंशन पोल पर चढ़ा पिता, बोला-प्रेमी संग भागी पत्नी को बुलवाओ

वायरल वीडियो

गोंडा : जिले में थाना परिसर में रील बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर (एक्स) के यूजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो रील बनाकर अपलोड करना, इस समय फैशन बन गया है. कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर तो कुछ स्टेटस सिंबल के लिए रील बनाते हैं. गोंडा जिले के वजीरगंज थाने के अंदर वीडियो रील बनाकर रौब झाड़ना दो युवकों को भारी पड़ गया है. दोनों युवकों ने बॉलीवुड फिल्म खलनायक के गीत "मैं भी शरीफों सा जीता मगर, मुझको शरीफों से लगता था डर" के साथ रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के ही एक ट्विटर यूजर की शिकायत पर वजीरगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. वायरल वीडियो में गीत के साथ एक युवक थाने से बाहर निकलता दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा सेल्फी ले रहा है. यह वीडियो रील एक ट्विटर यूजर को नागवार लगी तो उसने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए वजीरगंज पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद हरकत‌ में आई वजीरगंज पुलिस ने रील बनाने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है, हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें : Watch Video : एसडीएम ने दफ्तर में ग्रामीण को बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल, डीएम ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें : अमरोहा में बेटे को पीठ में बांध हाईटेंशन पोल पर चढ़ा पिता, बोला-प्रेमी संग भागी पत्नी को बुलवाओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.