गोंडाः जिले के छपिया थाना क्षेत्र में 2 सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले सामने आया है. बुधवार सुबह दोनों का शव उनके घर में मिलने से सनसनी फेल गई. परिजनों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही एसपी आकाश तोमर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई हैं. संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक बहनों की मां, चाचा व भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला छपिया थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर ग्रंट गांव का है. यहां रहने वाला मंगल निषाद फूस के मड़हे(छप्पर) में परिवार जीवन यापन करता है. मंगल के चार बेटे व दो बेटियां हैं. बड़ा बेटा सियाराम उससे थोड़ी दूर पर छप्पर डालकर अपने पत्नी बच्चों के साथ रहता है. जबकि दो अनेय बेटे शत्रुघ्न (विजयवाड़ा) और शेषराम (राजस्थान) में रहकर मजदूरी करते हैं. घर पर उसकी पत्नी शांती देवी अपने छोटे बेटे 13 वर्षीय रामगोपाल व दोनों बेटियों सुमन (18) और संगीता(17) के साथ रहती हैं.
पिता मंगल ने बताया कि मंगलवार रात वह खाना खाने के बाद खेत की रखवाली करने चला गया था. घर पर उसकी पत्नी शांती छोटे बेटे व दोनों बेटियों के साथ फूस के मड़हे में सो रही थी. रात में अज्ञात लोगों ने सुमन व संगीता की गला घोंटकर हत्या कर दी. वहीं, मां शांती देवी का कहना है कि भोर में करीब चार बजे जब वह सो कर उठी तो देखा कि दोनों बेटियों का गला एक ही साड़ी से कसा हुआ था. दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था और उनका शव तख्त पर पड़ा था. शांती देवी वे इस घटना की जानकारी बगल में रह रहे बेटे सियाराम को दी. सियाराम ने घटना की सूचना गांव के प्रधान व पुलिस को दी.
ग्रामीणों की सूचना पर छपिया के प्रभारी निरीक्षक सतानंद पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर व सीओ मनकापुर सौरभ वर्मा ने पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने घटना के बारे में परिवार के सदस्यों से पूछताछ की, लेकिन परिवार के लोग दोनों बहनों की मौत कैसे हुई इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दे सके. हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर बुला लिया है.
संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतका की मां, उसके बड़े भाई, भाभी व चाचा को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि छपिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में दो बहनों का शव मिला है. दोनों बहनों के गले में साड़ी कसी हुई थी. हर पहलू की बारीकी से छानबीन की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.
पढ़ेंः सहारनपुर में बाइक लूट गिरोह के आठ सदस्य किए गिरफ्तार, असलहा बरामद