गोण्डा: देश में लॉकडाउन-3 के तीसरे दिन बुधवार को जिले में शाम को 61 सैंपल की रिपोर्ट आयी, जिसमें दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुईं है. इसके चलते जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या नौ हो गई है. जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल के अनुसार सभी मरीजों को कोविड लेवल वन अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
जिला प्रशासन के मुताबिक कोरोना पॉजटिव पाए गए दोनों मरीज पहले से जिला अस्पताल में आइसोलेटेड थे. साथ ही यह दोनों मरीज झंझरी ब्लॉक के चंद्रवतपुर घाट व रुपईडीह ब्लॉक के खरगूपुर के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों संक्रमित दिल्ली से आये हैं. सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि दोनों को पंडरी कृपाल सीएचसी कोविड वन हास्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही इनके सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी हासिल की जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 118 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2998
सीएमओ ने बताया कि दोनों बाहर से आए थे. जिन्हें आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था. साथ ही जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कोविड लेवल वन हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. साथ ही जिले में कुल नौ कोरोना पॉजिटिव होने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. जिले अब तक 761 सैंपलिंग की रिपोर्ट आ चुकी है.