ETV Bharat / state

गोण्डा: सरैया माफी गांव से दो बच्चे लापता, एक का शव तालाब से बरामद - सरैया माफी गांव से दो बच्चे लापता

गोंडा जिले के सरैया माफी गांव में बीते दिनों अचनाक दो बच्चे लापता हो गए. आज बुधवार सुबह एक बच्चे का शव तालाब में उतराता मिला. इसकी जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया.

Saraiya Mafi village
Saraiya Mafi village
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 4:51 PM IST

गोंडा: जिले के सरैया माफी गांव में बीते सोमवार को अचनाक दो बच्चे लापता हो गए. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. आज यानी बुधवार की सुबह एक बच्चे का शव तालाब में उतराता मिला. इसकी जानकारी होते ही मौके पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को तालाब के निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, सरैया माफी गांव निवासी बनारसी चौहान का पुत्र प्रमोद उर्फ मोदी (5) और राम अछेवर का पुत्र बैतड़नी (10) एक दिन पहले से लापता थे. इसकी सूचना परिजनों ने कौड़िया थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश में जुट गई. बुधवार सुबह तालाब में 5 वर्षीय प्रमोद का शव तालाब में उतराता मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

सीओ मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि कौड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत सिंचाई कला गांव के पास तालाब में बच्चे का शव उतराता मिला है. 5 वर्षीय बच्चा जो पिछले एक दिन पहले लापता हुआ था, उसकी लाश मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच सैंपल कलेक्ट कर रही है. गांव का ही एक और 10 वर्षीय बच्चे की गायब की सूचना है, जिसकी पुलिस तलाश करने में जुटी है. जल्दी बच्चे को पुलिस बरामद कर लेगी.

गोंडा: जिले के सरैया माफी गांव में बीते सोमवार को अचनाक दो बच्चे लापता हो गए. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. आज यानी बुधवार की सुबह एक बच्चे का शव तालाब में उतराता मिला. इसकी जानकारी होते ही मौके पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को तालाब के निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, सरैया माफी गांव निवासी बनारसी चौहान का पुत्र प्रमोद उर्फ मोदी (5) और राम अछेवर का पुत्र बैतड़नी (10) एक दिन पहले से लापता थे. इसकी सूचना परिजनों ने कौड़िया थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश में जुट गई. बुधवार सुबह तालाब में 5 वर्षीय प्रमोद का शव तालाब में उतराता मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

सीओ मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि कौड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत सिंचाई कला गांव के पास तालाब में बच्चे का शव उतराता मिला है. 5 वर्षीय बच्चा जो पिछले एक दिन पहले लापता हुआ था, उसकी लाश मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच सैंपल कलेक्ट कर रही है. गांव का ही एक और 10 वर्षीय बच्चे की गायब की सूचना है, जिसकी पुलिस तलाश करने में जुटी है. जल्दी बच्चे को पुलिस बरामद कर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.