गोण्डा: जिले में तरबगंज थाना क्षेत्र के सेझिया प्रभुपुरवा गांव के रहने वाले दो मासूम बच्चों की टेढ़ी नदी में डूबकर मौत हो गई. गुरुवार को दोनों बच्चों का शव नदी में तैरता मिला. दोनों बच्चे बुधवार की दोपहर से लापता थे और परिजन उनकी तलाश कर रहे थे. बच्चों के शव देखकर गांव में कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तरबगंज थाना क्षेत्र के सेझिया प्रभुपुरवा गांव के रहने वाले नरेंद्र का 12 वर्षीय बेटा सत्यम व कन्हैया का 13 वर्षीय बेटा कृष्णा बुधवार को गर्मी से बेहाल होकर गांव के बाहर स्थित टेढ़ी नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और दोनों की डूबकर मौत हो गई. नदी के आसपास सन्नाटा होने के चलते किसी को भी हादसे का पता नहीं चल सका. शाम को जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन उनका पता नहीं चल सका. अनहोनी की आशंका में परिजन पूरी रात मासूम बच्चों की तलाश में जुटे रहे.
इसे भी पढ़े-यमुना नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गुरुवार की सुबह दोनों बच्चों का शव टेढ़ी नदी में तैरता दिखाई दिया. इससे गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. दोनों मासूम बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.
सीओ तरबगंज संसार सिंह राठी ने बताया कि, नदी में दो बच्चों की डूबकर मौत हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप