गोण्डा: जिले में तरबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीन विवाद को लेकर बघईपुरवा गांव में दो भाईयों ने अपने ही बड़े भाई की पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से आरोपी दोनों भाई फरार हो गए. हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दो सगे भाइयों पर लगा आरोप
जिले के थाना तरबगंज क्षेत्र के जमालखानी गांव के मजरे बघईपुरवा की रहने वाली अनीता पांडेय ने बताया कि उनके पति 40 वर्षीय कृष्ण कुमार उर्फ बड़के पांडेय का छोटे भाई अजय पांडेय और पवन पांडेय से संपत्ति विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों ने मिलकर उसके पति को मारा पीटा था. उसके पति ने थाने में दोनों छोटे भाइयों के खिलाफ तहरीर दी थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अनीता के बताया कि सोमवार की देर शाम दोनों छोटे भाइयों ने मिलकर लाठी और धारदार हथियार से उसके पति पर हमला कर दिया. दोनों ने उसके पति को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए. बड़के को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
हत्या की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तरबगंज इंद्रजीत यादव मौके पहुंचे और जांच शुरू की. इस दौरान आरोपी और उनके परिवार के लोग नदारद थे. प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों से इसकी जानकारी ली. इस मामले में अनीता ने अजय और पवन के खिलाफ थाना तरबगंज में तहरीर दी है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में प्रभारी निरीक्षक को एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं.