गोण्डाः जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के पंत नगर मोहल्ले में परिवहन विभाग के आरआई राजेन्द्र कुमार पाधा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतक आरआई की पत्नी और बेटे की हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस मौत का कारण खाने में जहर आंशका जता रही है. आरआई राजेन्द्र कुमार परिवार के साथ जिले में किराए पर रहते थे.
इसे भी पढ़ें- महराजगंज में हॉरर किलिंग: साले ने की जीजा की हत्या, कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा थाने
क्या था पूरा मामला
- मामला जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के पंत नगर मोहल्ले का है.
- यहां श्रावस्ती जनपद में तैनात परिवहन विभाग के राजेन्द्र कुमार पाधा परिवार के साथ किराए पर रहते थे.
- गुरुवार देर रात पूरे परिवार ने खाना खाया और फिर थोड़ी देर बाद सबकी हालत खराब होने लगी.
- आवाज सुनकर मकान मालिक और मोहल्ले के लोगों ने आरआई के परिवार वालों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- यहां डाक्टरों ने आरआई राजेन्द्र कुमार को मृत घोषित कर दिया.
- वहीं प्राथमिक इलाज के बाद पत्नी और बेटे को लखनऊ रेफर कर दिया गया.
- आरआई की मौत का कारण जहरीला पदार्थ खाने से बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- महराजगंज में हॉरर किलिंग: साले ने की जीजा की हत्या, कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा थाने
आरआई, उनकी पत्नी व बेटे की खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. आरआई राजेन्द्र कुमार की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई. पोस्टमार्टम के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.
-महेंद्र कुमार, एएसपी