गोण्डा: जनपद में शनिवार को तीन नये कोरोना के मामले सामने आये. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हो गयी है, जिसमें से दो मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 25 है.
दरसअल, वजीरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक दिल्ली में नौकरी करता था. लॉकडाउन में वह दिल्ली में फंस गया. युवक ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में कोरोना की जांच कराई. जांच कराने के बाद युवक पैदल ही गोंडा के लिए दिल्ली से निकल पड़ा. रास्ते में कुछ लोगों की मदद से लखनऊ पहुंचा. लखनऊ से युवक पैदल गोंडा के लिए निकला. रास्ते में उसके मोबाइल पर कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली. शनिवार को युवक सीधे रिपोर्ट लेकर गोंडा जिला अस्पताल पहुंचा. युवक ने खुद को डॉक्टर से कोरोना संक्रमित होने की बात बताई.
सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि तीनों मरीजों को कोविड-वन हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक युवक अपनी पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर हॉस्पिटल पहुंचा था. सभी को पडरीकृपाल हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. जिले में 25 पॉजिटिव मरीज एडमिट हैं. सभी संक्रमित लोगों की ट्रैवेल हिस्ट्री के बारे में जानकारी की जा रही है. जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने ट्विटर से तीन पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की.