गोंडाः जिले के नंदिनी नगर में सीनियर नेशनल ओपन रैंकिंग कुश्ती टूर्नामेंट का शनिवार यानी आज से 3 दिवसीय आयोजन का शुभारंभ हुआ हो गया. सुबह 9 बजे से ही पहलवान अपना दमखम दिखा रहे हैं. तीन दिवसीय कुश्ती चैंपियनशिप की शुभारंभ की घोषणा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने की है.
कुश्ती संघ पर लग रहे आरोपों और विरोध के बीच आज नंदिनी नगर में भारतीय कुश्ती संघ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल ओपेन रैकिंग कुश्ती टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है. स्टेडियम में आज देश भर से काफी संख्या में महिला और पुरुष पहलवान प्रतिभाग करने के लिए नंदिनी नगर पहुंच गए हैं. तीन दिवसीय कुश्ती टूर्नामेंट में पुरुषों की फ्रीस्टाइल व ग्रीको रोमन और महिलाओं के फ्रीस्टाइल के मुकाबले कराए जाएंगे.
पहले दिन 250 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. कुश्ती संघ के अध्यक्ष के तौर पर पावर सीज होने के बावजूद सांसद मंच पर हैं और उनके बेटे भाजपा विधायक प्रतीक भूषण और भाजपा विधायक अजय सिंह ने झंडा रोहण कर विधिवत शुरुआत की. फिलहाल बृजभूषण शरण सिंह अभी मीडिया के सवालों के जवाब देने से बच रहे हैं, लेकिन कुश्ती के दौरान उनकी पूरी भागीदारी है.