गोण्डा: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के तिवारी बाजार में चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिछले काफी दिनों से तिवारी बाजार समेत आसपास के इलाकों मे साइकिल और अन्य सामान की चोरी के मामले प्रकाश में आ रहे थे.
आरोपी चोर साइकिल चुराते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और उसके दो दिन बाद वही चोर स्थानीय बाजार मे रेकी करते हुए लोगों को दिख गया. इसके बाद लोगों ने उसे पक लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. युवक की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल चोर को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया.
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के तिवारी बाजार में चोरी की घटना की सूचना मिल रही थी. इसमें चोर का चोरी कर वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक