गोण्डा. देश में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म सुर्खियों में है. अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर इस फिल्म को कई प्रदेशों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. इससे लोग कम पैसे खर्च कर इस फिल्म को देख पा रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद से सिनेमा प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जिले के बिजनेसमैन इस फिल्म पर आने वाला खर्च खुद वहन करेंगे. दर्शक बुधवार 16 मार्च से गोंडा के सिनेमाघर में इस फिल्म को मुफ्त में देखकर आनंद ले सकेंगे.
देश में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के मुद्दे पर बनी बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज होने के बाद से ही देश विदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर परफार्मेंस कर रही है. कई राज्यों की सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है.
उत्तर प्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. इन सबके बीच गोंडा जिले से एक दिलचस्प खबर सामने आई. यहां के एक व्यवसायी ने शहर के सिनेमाहॉल में 16 मार्च को अपने खर्च पर दर्शकों की एंट्री फ्री कर दी ताकि आम लोग ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मुफ्त में देख सकें. आने वाला खर्च खुद बिजनेसमैन वहन करेंगे. दर्शक बुधवार 16 मार्च से गोंडा के कुंवर सिनेमाघरों में इस फिल्म को मुफ्त में देख सकेंगे.
पढ़ेंः 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म में जो दिखाया गया, उस सत्य को दबाने की कोशिश की गई थी: PM Modi
यह व्यवस्था केदारनाथ पांडेय की ओर से करवाई गई है. उन्होंने 16 मार्च से सभी सिनेमाघरों को इसके लिए फ्री करवा दिया है. गोंडा निवासी केदार पांडेय का दिल्ली में बड़े व्यवसायी हैं. दर्शकों को फिल्म देखने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गौरतलब है कि इस फिल्म को उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप