गोंडा: जनपद में मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरा टैंपो ट्रक और डीसीएम के बीच में आ गया. जिसमें 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 8 गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी नवाबगंज पहुंचाया. सभी श्रद्धालु नेपाल से अयोध्या दर्शन करने आए थे. सीएम योगी ने भी हादसे पर दुख जताया है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार नेपाल के कपिलवस्तु जिले के लगभग 25 श्रद्धालु मथुरा में दर्शन पूजन करने के लिए आए थे. इसके बाद सभी अयोध्या पहुंचकर मंगलवार को दिन में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद रात में सभी लोग टैंपो में सवार होकर गोंडा के लिए निकले थे. नवाबगंज पहुंच कर एक टेम्पो चालक ईंधन भरवाने लगा. इस बीच अन्य टेम्पो आगे निकल गए. बताया जा रहा है कि चालक ने अन्य टेम्पो चालकों का साथ पाने के तेजी से चलना शुरू कर दिया.
इसी दौरान नवाबगंज और वजीरगंज के बीच परसापुर गांव के पास ओवरटेक करते समय श्रद्धालुओं से भार टेम्पो ट्रक और डीसीएम के बीच में फंस गया. जिससे 10 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नवाबगंज सीएचसी पहुंचाया. जहां 6 लोगों की हालत गंभीर होने पर गोंडा के ईश्वरशरण चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. जिसमें दो की हालत ज्यादा गंभीर थी, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह भी पढे़ं: कानपुर सड़क हादसा: जिस बच्चे का था मुंडन, उसकी और उसके पिता की भी हुई मौत
यह भी पढे़ं: बरेली सड़क हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, दिखा दिल दहलाने वाला मौत का मंजर