ETV Bharat / state

गोण्डा: चीनी मिल से नहीं किया जा रहा भुगतान, किसान परेशान - गोण्डा के गन्ना किसान का है बकाया

यूपी के गोंडा जिले में सरकार के गन्ना किसानों का भुगतान समय से किए जाने के दावे एक बार फिर से खोखले साबित हो रहे हैं. किसानों का पिछले सत्र 2018-19 का पेमेंट अब तक नहीं किया गया.

जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 4:00 AM IST

गोण्डा: जिले में सरकार के गन्ना किसानों का पेमेंट समय से किए जाने के दावे के बावजूद जिले में हजारों गन्ना किसानों का पेमेंट अभी तक नहीं किया गया. इससे किसान परेशान हैं. किसानों का पिछले सत्र 2018-19 का पेमेंट अब तक नहीं किया गया. इससे किसानों के सामने खाने और अन्य समस्याओं के लिए संकट है और किसान गन्ना विभाग के चक्कर लगा रहे हैं.

गन्ना किसानों का नहीं हुआ भुगतान.

किसान श्याम सुंदर ने बताया कि उनका तीन लाख रुपया बकाया है और लोगों का तो इससे भी ज्यादा बकाया है. इससे बड़ी समस्या हो रही है. सरकार ने कहा था पेमेंट समय से होगा तो हम लोग को आशा थी. हम लोग परेशान हैं. हम विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन विभाग अपने रटे रटाए दावे को गिना रही है.

इसे भी पढ़ें - सीतापुर: चीनी मिलों में पेराई सत्र का आगाज, किसानों के लिए की गई खास तैयारियां

चीनी मिल की लगभग 11 लाख कुंतल चीनी को विभाग ने जब्त कर लिया है. चीनी मिल के जब्त चीनी की बिक्री कराकर पेमेंट का 85 प्रतिशत भुकतान किसानों को किया जा रहा है.
- ओ.पी.सिंह, जिला गन्ना अधिकारी

गोण्डा: जिले में सरकार के गन्ना किसानों का पेमेंट समय से किए जाने के दावे के बावजूद जिले में हजारों गन्ना किसानों का पेमेंट अभी तक नहीं किया गया. इससे किसान परेशान हैं. किसानों का पिछले सत्र 2018-19 का पेमेंट अब तक नहीं किया गया. इससे किसानों के सामने खाने और अन्य समस्याओं के लिए संकट है और किसान गन्ना विभाग के चक्कर लगा रहे हैं.

गन्ना किसानों का नहीं हुआ भुगतान.

किसान श्याम सुंदर ने बताया कि उनका तीन लाख रुपया बकाया है और लोगों का तो इससे भी ज्यादा बकाया है. इससे बड़ी समस्या हो रही है. सरकार ने कहा था पेमेंट समय से होगा तो हम लोग को आशा थी. हम लोग परेशान हैं. हम विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन विभाग अपने रटे रटाए दावे को गिना रही है.

इसे भी पढ़ें - सीतापुर: चीनी मिलों में पेराई सत्र का आगाज, किसानों के लिए की गई खास तैयारियां

चीनी मिल की लगभग 11 लाख कुंतल चीनी को विभाग ने जब्त कर लिया है. चीनी मिल के जब्त चीनी की बिक्री कराकर पेमेंट का 85 प्रतिशत भुकतान किसानों को किया जा रहा है.
- ओ.पी.सिंह, जिला गन्ना अधिकारी

Intro:गोण्डा : सरकार के दावों के बाउजूद गोण्डा में बजाज चीनी मिल द्वारा नही किया गया समय से किसानों भुकतान,किसान परेशान

एंकर :- यूपी के गोंडा जिले में सरकार के गन्ना किसानों का पेमेंट समय से किया जाए के दावे के बाउजूद जिले में हजारों गन्ना किसानों का पेमेंट अभी तक चीनी मिलों द्वारा नही किया गया। जिससे किसान परेशान है किसानों का पिछले सत्र 2018-19 का पेमेंट अब तक नहीं किया गया जिससे किसानों के सामने खाने व अन्य समस्याओं के लिए संकट है और किसान गन्ना विभाग के चक्कर लगा रहा है। वही जब इस बारे में अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की गोंडा जिले में तीन चीनी मिलें जिसके बजाज चीनी मिल द्वारा किसानों का 112.57 करोड़ रुपया बकाया है जिसके लिए विभाग द्वारा चीनी मिल की चीनी जप्त कर बिकने पर 85 प्रतिसत किसनो को भुकतान किया जा रहा है....

वीओ :- ये वो गोंडा जिले का गन्ना विभाग का कार्यालय है जिसमें अधिकारी व कर्मचारी को सरकार निर्देश था कि गन्ना किसानों को उनके गन्ने का भुगतान समय से कराया जा सके उसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही चलते जिले में अब तक हजारो किशानो का पेमेंट बजाज चीनी मिल द्वारा पिछले सत्र का अभी तक पेमेंट ना किया गया है वही अब चीनी मिल दुबारा चलने वाली है जिससे किसान परेशान हैं। किसी के सामने खाने की समस्या है तो किसी की बेटी की शादी है तो किसी को बीमारी है जब पीड़ित किसानों से बात की गई तो उन्होंने बताया बजाज चीनी मिल में उनका बकाया हम लोग विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। हमारा तो तीन लाख रुपया बकाया है और लोगों को ज्यादा बताया इससे बड़ी समस्या हो रही है सरकार ने कहा था पेमेंट समय से होगा तो हम लोग तो आशा जागी थी हम लोग परेशान हैं। विभाग के चक्कर लगा रहे है। लेकिन विभाग को इसकी क्या चिंता विभाग तो अपने रटे हटाए दावों के साथ गन्ना अधिकारी ओ0पी0सिंह दावा कर रहा है की चीनी मिल की सारी चीनी लगभग 11 लाख कुंतल चीनी को विभाग ने जप्त कर लिया है चीनी मिल के जप्त चीनी की बिक्री कराकर पेमेंट का 85 प्रतिशत भुकतान किशानो को किया जा रहा है

बाइट : श्याम सुंदर ( परेशान किसान )
बाइट :- ओ0पी0सिंह ( जिला गन्ना अधिकारी गोण्डा )

फाइनल वीओ :- किसानों की कभी गन्ना की फसल कैश क्राफ्ट फसल हुआ करती थी जैसे जैसे समय बदल किसानों की ये कैश क्राफ्ट फसल अब कैश ड्राप फसल बनती जा रही है। हजारो किसानों का करोड़ो रूपये चीनी मिलों द्वारा समय से पेमेंट न किये जाने से किसान परेशान विभागों के चक्कर लगाने को मजबूर है। गोण्डा से अनुराग कुमार सिंह की खास रिपोर्ट ......


Body:अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.