गोंडा: जिले में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी मंगलवार को जिले में पहुंचे थे. जहां पर उनका सपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं युवजन सभा के पार्टी कार्यालय पर सपा कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित किया गया. इसमें सपा के पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह और योगेश प्रताप सिंह सहित सपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस दौरान युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी ने कहा कि गरीबों के लिए विश्वविद्यालय खोलने वाले आजम खां को द्वेष भावना के तहत भाजपा परेशान कर रही है. राजनीति का स्तर इतना गिर गया कि उनकी पत्नी,बच्चे को भी एक साथ जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-गोंडा पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बोर्ड परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जैसे ही पार्टी अध्यक्ष का आदेश होगा वैसे ही हम लोग सड़कों पर धरना देंगे और जेल भरो आंदोलन भी चलाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकी गोडसे को देश भक्त कहने वाली महिला आज संसद में है और आजम खां जेल में हैं, जिन्होंने विश्वविद्यालय बनाया.
वहीं प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया से अलविदा कहने के विचार पर कहा कि सेल्फी की उत्त्पत्ति के साथ आए थे. सोशल मीडिया से आये थे और हो सकता है सोशल मीडिया से ही चले जाएं.