गोंडा: जिले में मंगलवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख साबिर अली का निधन हो गया. साबिर अली ने अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली. सपा नेता साबिर अली काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थे. सपा नेता कैंसर का इलाज मुंबई के नामचीन हॉस्पिटल में आखिरी स्टेज में चल रहा था. साबिर अली के निधन से सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. अंतिम दर्शन के लिए सपा नेता व कार्यकर्ता का उनके आवास पर पहुंच गए हैं. साबिर अली अच्छे व्यक्तित्व के नेता थे, जो झंझरी ब्लॉक के प्रमुख और सपा के पदाधिकारी रहे.
सपा में शोक की लहर: सपा जिला अध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव उर्फ पप्पू यादव ने बताया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख साबिर अली के जाने से हम सभी बहुत दुखी हैं. समाजवादी पार्टी उनके परिवार के खड़ी है. जहां पर जरूरत पड़ेगी सपा उनके साथ खड़ी मिलेगी. वहीं, सपा वरिष्ठ नेता सूरत सिंह ने साबिर अली के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए, भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढे़ं: बुझ गया जादू का सितारा, मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का निधन, घर पहुंचा शव