ETV Bharat / state

इस युवक ने राम के वंशज होने का किया दावा, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति को भेजा खून से लिखा पत्र - भगवान राम का वंशज

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले सोनू ने खुद को श्रीराम के वंशज होने का दावा किया है. इतना ही नहीं सोनू ने खून से लिखा पत्र सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति को भी भेजा है.

युवक ने राम के वंशज होने का किया दावा.
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 1:13 AM IST

गोंडा: जिले में उमरिबेगमगंज थाना क्षेत्र का रहने वाले सोनू ठाकुर ने भगवान श्रीराम का वंशज होने का दावा किया है. सोनू ठाकुर ने खून से उच्चतम न्यायालय को पत्र लिखा है. इस पत्र की कॉपी राष्ट्रपति को भी भेजा है. इस पत्र में सोनू ठाकुर ने उच्चतम न्यायालय से राम के भव्य मंदिर बनवाने की अपील की है.

युवक ने राम के वंशज होने का किया दावा.

श्रीराम के वंशज होने का दावा

  • सोनू ने खून से लिखे पत्र में लिखा है कि उनके पूर्वज कैसे अयोध्या से आकर गोंडा में बस गए थे.
  • सोनू खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भक्त बताता है, उन्‍होंने योगी चालीसा की रचना भी की है.

पत्र में क्या लिखा-

उमरीबेगमगंज के सोनू ठाकुर ने खून से लिखे पत्र में लिखा कि 'मैं भगवान राम का वंशज हूं, उमरीबेगमगंज का निवासी हूं. पहले इस जगह का नाम उर्मिलापुरी था और उर्मिला लक्ष्‍मण की पत्‍नी थी. यहां उनका ससुराल था. सोनू लिखते हैं कि जब मुगल शासक यहां आए थे तब उन्होंने यहां का नाम बदल दिया. बाबा खून शाह अपनी वंशावली लाए थे जो जीर्ण शीर्ण अवस्‍था में है. पत्र में सोनू ने लिखा कि उर्मिला जी का देहांत उर्मि डेहा पर हुआ था जो आज उमरी पर है. यहां एक प्रसिद्ध उर्मिला माता के नाम से मंदिर भी है. सोनू खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भक्त बताते हैं. उन्‍होंने योगी चालीसा की रचना भी की है. उनके घर में योगी की तस्वीर लगी है, जिसकी वे नियमित रूप से पूजा करते हैं.

इससे पहले नरेश टिकैत ने भी खुद को भगवान राम का वंशज बताया है. जब सोनू ठाकुर से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने दावा किया कि वह राम के वंशज हैं और उन्हें खून से लिखे इस पत्र में सभी चीजों के जिक्र कर रखा है कि किस प्रकार उनके पूर्वज यहां आकर रहने लगे. वह चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द से जल्द बने इसीलिए उन्होंने अपने खून से उच्चतम न्यायालय को पत्र भेजा है और उसकी एक कॉपी राष्ट्रपति को भी भेजी है.

गोंडा: जिले में उमरिबेगमगंज थाना क्षेत्र का रहने वाले सोनू ठाकुर ने भगवान श्रीराम का वंशज होने का दावा किया है. सोनू ठाकुर ने खून से उच्चतम न्यायालय को पत्र लिखा है. इस पत्र की कॉपी राष्ट्रपति को भी भेजा है. इस पत्र में सोनू ठाकुर ने उच्चतम न्यायालय से राम के भव्य मंदिर बनवाने की अपील की है.

युवक ने राम के वंशज होने का किया दावा.

श्रीराम के वंशज होने का दावा

  • सोनू ने खून से लिखे पत्र में लिखा है कि उनके पूर्वज कैसे अयोध्या से आकर गोंडा में बस गए थे.
  • सोनू खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भक्त बताता है, उन्‍होंने योगी चालीसा की रचना भी की है.

पत्र में क्या लिखा-

उमरीबेगमगंज के सोनू ठाकुर ने खून से लिखे पत्र में लिखा कि 'मैं भगवान राम का वंशज हूं, उमरीबेगमगंज का निवासी हूं. पहले इस जगह का नाम उर्मिलापुरी था और उर्मिला लक्ष्‍मण की पत्‍नी थी. यहां उनका ससुराल था. सोनू लिखते हैं कि जब मुगल शासक यहां आए थे तब उन्होंने यहां का नाम बदल दिया. बाबा खून शाह अपनी वंशावली लाए थे जो जीर्ण शीर्ण अवस्‍था में है. पत्र में सोनू ने लिखा कि उर्मिला जी का देहांत उर्मि डेहा पर हुआ था जो आज उमरी पर है. यहां एक प्रसिद्ध उर्मिला माता के नाम से मंदिर भी है. सोनू खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भक्त बताते हैं. उन्‍होंने योगी चालीसा की रचना भी की है. उनके घर में योगी की तस्वीर लगी है, जिसकी वे नियमित रूप से पूजा करते हैं.

इससे पहले नरेश टिकैत ने भी खुद को भगवान राम का वंशज बताया है. जब सोनू ठाकुर से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने दावा किया कि वह राम के वंशज हैं और उन्हें खून से लिखे इस पत्र में सभी चीजों के जिक्र कर रखा है कि किस प्रकार उनके पूर्वज यहां आकर रहने लगे. वह चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द से जल्द बने इसीलिए उन्होंने अपने खून से उच्चतम न्यायालय को पत्र भेजा है और उसकी एक कॉपी राष्ट्रपति को भी भेजी है.

Intro:गोंडा: जिले के रहने वाले सोनू ठाकुर ने राम के वंशज होने का किया दावा,खून से लिखा हुआ पत्र उच्चतम न्यायालय व राष्ट्रपति को भेजा, अयोध्या में जल्द राम मंदिर की किया मांग

एंकर :- यूपी के गोण्डा जिले में उमरिबेगमगंज थाना क्षेत्र का रहने वाले सोनू ठाकुर ने भगवान श्रीराम का वंशज होने का दावा किया है। सोनू ठाकुर ने खून से उच्चतम न्यायालय को पत्र लिखा है। इस पत्र की कॉपी राष्ट्रपति को भी भेजा है। पत्र में सोनू ठाकुर ने उच्चतम न्यायालय से राम के भव्य मंदिर बनवाने की अपील की है। सोनू ने खून से लिखे पत्र में लिखा है कि उनके पूर्वज कैसे अयोध्या से आकर गोण्डा में बस गये थे। सोनू खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भक्त बताते हैं। उन्‍होंने योगी चालीसा की रचना भी की है उमरीबेगमगंज के सोनू ठाकुर ने खून से लिखे पत्र में लिखा कि मैं भगवान राम का वंशज हूं। उमरीबेगमगंज जहां का मैं निवासी हूं पहले इसका नाम उर्मिलापुरी था। उर्मिला लक्ष्‍मण की पत्‍नी थी। उनका यहां ससुराल था। इसके अलावा और साक्ष्‍य भी है मेरे पास। जब मुगल शासक आए यहां का नाम बदल दिया कि बाबा खून शाह अपनी वंशावली लाए थे जो जीर्ण शीर्ण अवस्‍था में है। उर्मिला जी का देहांत उर्मि डेहा पर हुआ था जो आज उमरी पर है। यहां एक प्रसिद्ध मंदिर भी है। जो उर्मिला माता के नाम से है। सोनू खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भक्त बताते हैं। उन्‍होंने योगी चालीसा की रचना भी की है। उनके घर में योगी की तस्वीर लगी है, जिसकी वे नियमित रूप से पूजा करते हैं। वहीं इससे पहले नरेश टिकैत ने भी खुद को भगवान राम का वंशज बताया है। वहीं जब सोनू ठाकुर से इस बारे में बात की गई तो उनका दावा है कि वह राम के वंशज हैं और उन्हें खून से लिखे इस पत्र में सभी चीजों के जिक्र कर रखा है किस प्रकार उनके पूर्वज यहां आकर रहने लगे और वह चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द से जल्द बने इसीलिए उन्होंने अपने खून से उच्चतम न्यायालय को पत्र भेजा है उस की कॉपी राष्ट्रपति को भेजी है

बाइट :- सोनू ठाकुर ( योगी भक्त )Body:अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.