गोण्डा: ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने घर आ रहे एक फौजी की करनैलगंज रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार को मौत हो गई. घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही घर मे कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक के जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगापुरवा गांव निवासी 25 वर्षीय महेश प्रताप सिंह पुत्र वासुदेव सिंह आर्मी में थे, वह भोपाल से अपने घर आ रहे थे. शुक्रवार की सुबह करनैलगंज रेलवे स्टेशन के समीप एक ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़े-ट्रेन की चपेट में आने से तीन यात्रियों की मौत, पानी लेने के लिए उतरे थे यात्री
स्थानीय लोगों की लगी भीड़: सेना के जवान की ट्रेन से कटकर मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की रेलवे स्टेशन पर भीड़ लग गयी. पुलिस ने मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जवान की मौत से और पूरे गांव मे शोक की लहर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप