गोंडाः पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट सोलर लाइट योजना के तहत नवीनीकरण ऊर्जा अभिकरण विभाग के माध्यम से कस्बों में 78 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी. इसके संबंध में जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव मिलने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं. 78 लाइटों की स्थापना पर 18 लाख 45 हजार रुपए खर्च होंगे.
पढ़ेंः-फैसले से पहले अयोध्या की सुरक्षा चाक-चौबंद, एटीएस कमांडो के घेरे में रामलला
डीएम की अध्यक्षता वाली समिति आवंटन करेगी. इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव मांगे गए हैं. उन्होंने कहा है, कि ग्रामीण बाजारों में बिजली चली जाने पर अंधेरा छा जाता है. इसके लिए शासन ने ग्रामीण बाजारों में सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं. जल्द ही इसकी कार्यवाही पूरी कर सोलर लाइट की स्थापना का काम शुरू हो जाएगा.
-प्रभारी परियोजना अधिकारी