गोण्डा: जिले में आज योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पहुंचे. मंत्री ने जिला अस्पताल का कोरोना को लेकर निरीक्षण किया. प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड और कोरोंटाइन वार्ड का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारी की जमीनी हकीकत देखी.
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर तंज कसा और उन्हें ट्विटर का नेता बताया. मंत्री का यह बयान राहुल के उस ट्वीट पर आया है जिसमें राहुल गांधी ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार की संजीदगी पर सवाल उठाया था. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस और सपा के नेताओं पर जबानी हमला करते हुए कहा कि विरोध की राजनीति करना दोनों पार्टियों के एजेंडे में शामिल है.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सीएए को लेकर चल रहे धरने पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि चाहे घंटाघर हो या शाहीन बाग या अन्य जगह, ये भ्रमित लोग हैं. कोरोना वायरस एक समस्या है जो एक-दूसरे से फैलता है. इससे बचने के लिए किसी भी जगह एकत्रित न हों.