गोण्डा: जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे दौर के लिए मतदान हो रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और चुनाव के दौरान विवाद पैदा करने वाले जिला प्रशासन के राडार पर है. इस बीच वोटिंग से पहले रविवार को दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने विवाद में शामिल वजीरगंज वार्ड के जिला पंचायत सदस्य सहित 7 की गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही गनर इंद्रजीत और थाना वजीरगंज के एसआई पवन गिरि को भी निलंबित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव: धारा-144 के तहत 54 लोग प्रतिबंधित
यह है पूरा मामला
पूरा मामला वजीरगंज की ग्राम पंचायत मधवापुर का है. जहां पर दो पक्षों में बीती रात में चुनावी रंजिश को लेकर बवाल हो गया. जिसमें राहुल सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी मधवापुर, प्रवीन कुमार सिंह उर्फ राजू पुत्र देवी प्रसाद, राजन सिंह पुत्र देवी प्रसाद और विपुल सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासीगण मधवापुर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही विपक्षी लाल जी मौर्य पुत्र यदुनाथ मौर्य, रंजीत मौर्य पुत्र लाल जी मौर्य और मायाराम पुत्र स्व. यदुनाथ निवासी गौरिया लक्ष्मणपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह के गनर इंद्रजीत द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई ने करने पर और थाना वाजीरगंज के एसआई पवन गिरी द्वारा गनर को बचाने के लिए उच्चाधिकारियों को झूठी सूचना देने पर निलम्बित कर दिया गया है. सभी अभियुक्तों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.