ETV Bharat / state

गोंडा: जिला अस्पताल से बिना सूचना के गायब चल रहे डॉक्टर की सेवा समाप्त - अस्पताल से अनुपस्थित डॉक्टर की नौकरी गई

डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि कोरोना काल में जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक द्वारा दूरभाष पर सम्पर्क करने पर डॉ. अनिवाश पाण्डेय ने बताया कि वह कोविड पॉजिटिव हैं, लेकिन आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के लिए निर्देशित करने पर उन्होंने इसका संज्ञान नहीं लिया और न ही रिपोर्ट भेजी.

बिना सूचना के गायब चल रहे डॉक्टर की सेवा समाप्त
बिना सूचना के गायब चल रहे डॉक्टर की सेवा समाप्त
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 6:40 AM IST

गोंडाः यूपी के गोंडा जिले में कोरोना काल में ड्यूटी से नदारद चल रहे जिला अस्पताल के डॉक्टरों की सेवा समाप्त कर दी गई है. डीएम के पत्र पर शासन से यह कार्रवाई हुई है. बता दें कि जिला अस्पताल के जनरल सर्जन डॉ. अविनाश पाण्डेय बीते 17 अप्रैल से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित चल रहे थे. मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम मार्कण्डेय शाही ने शासन को पत्र लिखकर शासन से कार्रवाई का अनुरोध किया था. जिसके बाद डॉ. अविनाश की सेवा समाप्ति कर दी गई.


जिलाधिकारी ने दी जानकारी

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि कोरोना काल में जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक द्वारा दूरभाष पर सम्पर्क करने पर डॉ. अनिवाश पाण्डेय ने बताया कि वह कोविड पॉजिटिव हैं, लेकिन आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के लिए निर्देशित करने पर उन्होंने इसका संज्ञान नहीं लिया और न ही रिपोर्ट भेजी.

पढ़ें- मुख्यमंत्री ने जुलाई-अगस्त तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तैयार करने के दिए निर्देश

उनके द्वारा कोविड-19 महामारी में पदीय दायित्वों का निर्वहन न कर शासकीय कार्य के प्रति शिथिलता बरतने और उच्चाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया. साथ ही वो बगैर सूचना के अस्पताल से अनुपस्थित रहे. मामले का संज्ञान लेते हुए संविदा पर कार्यरत डॉक्टर अविनाश पाण्डेय की सेवा समाप्ति के लिए शासन को जिलाधिकारी द्वारा संदर्भित किया गया था. जिसके क्रम में शासन द्वारा डॉ. अविनाश पाण्डेय की सेवा समाप्त कर दी गई है.

गोंडाः यूपी के गोंडा जिले में कोरोना काल में ड्यूटी से नदारद चल रहे जिला अस्पताल के डॉक्टरों की सेवा समाप्त कर दी गई है. डीएम के पत्र पर शासन से यह कार्रवाई हुई है. बता दें कि जिला अस्पताल के जनरल सर्जन डॉ. अविनाश पाण्डेय बीते 17 अप्रैल से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित चल रहे थे. मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम मार्कण्डेय शाही ने शासन को पत्र लिखकर शासन से कार्रवाई का अनुरोध किया था. जिसके बाद डॉ. अविनाश की सेवा समाप्ति कर दी गई.


जिलाधिकारी ने दी जानकारी

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि कोरोना काल में जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक द्वारा दूरभाष पर सम्पर्क करने पर डॉ. अनिवाश पाण्डेय ने बताया कि वह कोविड पॉजिटिव हैं, लेकिन आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के लिए निर्देशित करने पर उन्होंने इसका संज्ञान नहीं लिया और न ही रिपोर्ट भेजी.

पढ़ें- मुख्यमंत्री ने जुलाई-अगस्त तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तैयार करने के दिए निर्देश

उनके द्वारा कोविड-19 महामारी में पदीय दायित्वों का निर्वहन न कर शासकीय कार्य के प्रति शिथिलता बरतने और उच्चाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया. साथ ही वो बगैर सूचना के अस्पताल से अनुपस्थित रहे. मामले का संज्ञान लेते हुए संविदा पर कार्यरत डॉक्टर अविनाश पाण्डेय की सेवा समाप्ति के लिए शासन को जिलाधिकारी द्वारा संदर्भित किया गया था. जिसके क्रम में शासन द्वारा डॉ. अविनाश पाण्डेय की सेवा समाप्त कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.