गोंडा: जिले में नवागत एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया. एसपी ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी प्राथमिकता बताई. वहीं शाम को शहर के मुख्य चौराहा गुरु नानक चौक से चौक बाजार तक पैदल रूट मार्च किया.
इस दौरान एसपी ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौराहों, बाजारों, मोहल्लों आदि जगहों पर पैदल गस्त की. इसके अलावा ज्वेलरी की दुकानों में लगे सीसीडी, सीसीटीवी कैमरे को चेक किया. व्यापारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. एसपी के निरीक्षण के दौरान मास्क न लगाने वाले लोगों का चालान कियाा.
गस्त के दौरान क्षेत्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता में है कि पुलिस रेगुलर सड़कों पर उतरकर गस्त करे, जिससे अपराध नियंत्रण किया जा सके. उन्होंने बताया कि पैदल गस्त के दौरान पूरे क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था, कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन की व्यवस्था देखी जा रही है. मास्क न पहनने वालों का चालान किया जा रहा है. साथ ही साथ दुकानों में कैमरे लगे हैं कि नहीं और उसकी क्वालिटी देखी जा रही है. एसपी ने कहा कि जिले में चेकिंग व गस्त जगह बदल-बदलकर होती रहेगी, जिससे अपराधियों पर कड़ी निगाह रखा जा सके. व्यापारियों को दुकानों पर कैमरे लगाने के लिए निर्देशित किया गया है. स्थानीय लोगों को मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है.
पैदल गस्त के दौरान मौजूद रहे अधिकारी
शहर में पुलिस की गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार, सीओ लक्ष्मीकांत गौतम, कोतवाली नगर प्रभारी आलोक राव, शहरी क्षेत्र के चौकी इंचार्ज सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे.