ETV Bharat / state

जिंदगी से तंग आ गए हैं... डीयू के रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति ने लगाई फांसी

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 7:54 PM IST

डीयू के दो रिटायर प्रोफेसर दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रोफेसर दंपति ने लगाई फांसी
प्रोफेसर दंपति ने लगाई फांसी

नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के पॉकेट 9 कालकाजी एक्सटेंशन इलाके में रहने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के रिटायर प्रोफेसर बुजुर्ग दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली है. घटना मंगलवार दोपहर की है. दरअसल, दुर्घटना के कारण बुजुर्ग दंपति के शरीर में कई फैक्चर हो गए थे, इस वजह से वे बेड पर थे. बेड पर लंबे समय से होने की वजह से वे काफी परेशान थे. इसी से तंग आकर पति-पत्नी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

पढे़ं: दिल्ली में एक नवंबर से खुल सकेंगे सभी स्कूल, बरतनी होंगी सावधानियां

डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम 3:45 पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. जिसमें कॉलर ने बताया था कि उनके माता-पिता ने आत्महत्या कर लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस को अंकिता मिली. जिन्होंने बताया कि वह ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में रहती है और उनके माता-पिता 74 वर्षीय राकेश कुमार जैन और 69 वर्षीय उषा राकेश जैन पॉकेट 9 कालकाजी एक्सटेंशन में रहती थीं. जब घर के केयरटेकर रूटीन के तहत मंगलवार को 2:30 बजे पहुंचा और घर की घंटी को कई बार बजाया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. जिसके बाद उसने इस संबंध में दंपति के बेटी अंकिता को जानकारी दी. जिसके बाद अंकिता भी मौके पर पहुंची. जब दरवाजे को तोड़कर वे लोग अंदर दाखिल हुए, तो देखा कि उनके माता-पिता ने स्टील पाइप से सुसाइड कर लिया. इसके बाद मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया. कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दोनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पढे़ं: सिंघु बॉर्डर पर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, देखें वीडियो

वहीं इस पूरे आत्महत्या मामले में दो अलग-अलग सुसाइड नोट भी मिले हैं. इसमें आत्महत्या का कारण दोनों बुजुर्ग दंपतियों ने अपनी परेशानी को बताया है. उन्होंने लिखा है कि दुर्घटना के दौरान हुए फ्रैक्चर की वजह से दोनों काफी दिनों से बेड पर थे, इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या की है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार दोनों बुजुर्ग दंपत्ति दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर थे और मूल रूप से यूपी के गोंडा के रहने वाले थे. 1 साल पहले ये लोग यूपी जा रहे थे. उसी दौरान दुर्घटना हुई थी, जिसकी वजह से इनका फ्रैक्चर हुआ था.

नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के पॉकेट 9 कालकाजी एक्सटेंशन इलाके में रहने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के रिटायर प्रोफेसर बुजुर्ग दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली है. घटना मंगलवार दोपहर की है. दरअसल, दुर्घटना के कारण बुजुर्ग दंपति के शरीर में कई फैक्चर हो गए थे, इस वजह से वे बेड पर थे. बेड पर लंबे समय से होने की वजह से वे काफी परेशान थे. इसी से तंग आकर पति-पत्नी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

पढे़ं: दिल्ली में एक नवंबर से खुल सकेंगे सभी स्कूल, बरतनी होंगी सावधानियां

डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम 3:45 पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. जिसमें कॉलर ने बताया था कि उनके माता-पिता ने आत्महत्या कर लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस को अंकिता मिली. जिन्होंने बताया कि वह ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में रहती है और उनके माता-पिता 74 वर्षीय राकेश कुमार जैन और 69 वर्षीय उषा राकेश जैन पॉकेट 9 कालकाजी एक्सटेंशन में रहती थीं. जब घर के केयरटेकर रूटीन के तहत मंगलवार को 2:30 बजे पहुंचा और घर की घंटी को कई बार बजाया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. जिसके बाद उसने इस संबंध में दंपति के बेटी अंकिता को जानकारी दी. जिसके बाद अंकिता भी मौके पर पहुंची. जब दरवाजे को तोड़कर वे लोग अंदर दाखिल हुए, तो देखा कि उनके माता-पिता ने स्टील पाइप से सुसाइड कर लिया. इसके बाद मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया. कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दोनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पढे़ं: सिंघु बॉर्डर पर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, देखें वीडियो

वहीं इस पूरे आत्महत्या मामले में दो अलग-अलग सुसाइड नोट भी मिले हैं. इसमें आत्महत्या का कारण दोनों बुजुर्ग दंपतियों ने अपनी परेशानी को बताया है. उन्होंने लिखा है कि दुर्घटना के दौरान हुए फ्रैक्चर की वजह से दोनों काफी दिनों से बेड पर थे, इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या की है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार दोनों बुजुर्ग दंपत्ति दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर थे और मूल रूप से यूपी के गोंडा के रहने वाले थे. 1 साल पहले ये लोग यूपी जा रहे थे. उसी दौरान दुर्घटना हुई थी, जिसकी वजह से इनका फ्रैक्चर हुआ था.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.