गोंडाः जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र में मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि उसी के रिश्तेदार पर है. रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना कौड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां घर में आयोजित बरही कार्यक्रम वाली रात में मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. मासूम गंभीर हालत में झाड़ी में पड़ी मिली. मासूम की हालत देख परिजनों को होश उड़ गये. आनन फानन में गंभीर हालत में मासूम को अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
![gonda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gon-01-5-year-old-girl-rape-admit-rtu-up10012_31012021173417_3101f_1612094657_126.jpg)
रिश्तेदार पर दुष्कर्म का आरोप
पीड़ित परिजनों ने बताया शनिवार को उसके घर में कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान रिश्तेदार अशोक कुमार मासूम को टॉफी, बिस्कुट के बहाने बहला फुसला कर अपने साथ ले गया. झाड़ी में ले जाकर मासूम के साथ उसने दुष्कर्म किया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि कौड़िया थाना क्षेत्र में 5 साल की बच्ची के साथ उसके 40 साल के रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया है. पीड़िता बच्ची का इलाज चल रहा है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी अब भी फरार है. जिसकी जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है.