गोण्डा: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अस्पताल परिसर में कोविड हॉस्पिटल का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री मौजूद रहे. जिले में 160 बेड का कोविड अस्पताल का उदघाटन के बाद अब कोविड अस्पताल में मरीज का बेहतर इलाज होगा. मंडल के चारों जिले के लोगों को इस अस्पताल से इलाज में मदद मिलेगी.
उद्घाटन के बाद गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने बताया कि गोण्डा जिले के लिए गर्व की बात है. नोएडा के बाद अब गोण्डा में कोविड अस्पताल का उद्घटान हुआ है. इससे जनपदवासियों को कोविड का इलाज बेहतर मिलेगा. किसी को इलाज के भटकना नहीं पड़ेगा.
समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने बताया कि इससे गोण्डा जिला ही नहीं, बल्कि देवीपाटन मंडल के चारों जिले के लोगों को फायदा मिलेगा. अब कोविड मरीजों का बेहतर इलाज गोण्डा में होगा. रमापति शास्त्री ने सपा द्वारा राम और परशुराम को लेकर चल रही राजनीति पर बताया कि सपा के पास अकल नहीं, पशुराम और राम दोनों विष्णु भगवान के अवतार हैं।