गोंडा : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर चुनावी जनसभा करने बुधवार को कटरा बाजार पहुंचे, जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. जनसभा को संबोधित करते हुए राजबब्बर ने कहा कि देश का किसान राहुल गांधी की तरफ देख रहा है. राहुल गांधी नेता नहीं, किसानों का भरोसा हैं. उन्होंने भाजपा पर सैनिकों की शहादत पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया.
राजबब्बर ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
- कैसरगंज लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी विनय पांडेय के समर्थन में कटरा बाजार में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि इस समय देश में दो सोच काम कर रही है. एक आरएसएस और भाजपा की है तो दूसरी गांधी और कांग्रेस की. देश का गरीब राहुल की तरफ देख रहा है. राहुल में गरीबों का विश्वास है.
- यूपीए सरकार ने किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था. अब भाजपा के लोग गरीबों को 72 हजार देने पर सवाल करते हैं. उन्होंने कहा कि नियत सही होनी चाहिए. कांग्रेस गरीबों को 72 हजार रुपये देने के अपने वादे को जरूर पूरा करेगी. अगर कम पड़ा तो अडानी और अंबानी की जेब से निकालकर गरीबों को देंगे.
- गठबंधन पर तंज करते हुए राजबब्बर ने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव एक तरफ नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद देते हैं वहीं, दूसरी तरफ बेटा गठबंधन करके घूम रहा है. जनता किस पर भरोसा करे?
- राजबब्बर ने भारतीय जनता पार्टी पर सैनिकों की शहादत पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए 15 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैनिकों की शहादत पर माफी मांगी चाहिए.
- राजबब्बर ने हेमंत करकरे पर दिए गए सुमित्रा महाजन के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि एक महिला जो मां भी है, बेटी भी है, पत्नी भी है, उन्हें इस तरह का बयान शोभा नहीं देता.
राजबब्बर ने पार्टी प्रत्याशी विनय पांडेय के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की. जनसभा में पार्टी के जनरल सेक्रेटरी सतीश त्यागी, सुरेंद्र द्विवेदी, हनुमान सिंह, रामा मिश्रा, गोपीनाथ पांडेय, अब्दुल रहमान समेत अन्य मौजूद रहे.