गोंडा: जिले में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा था. सीएम के निरीक्षण से पहले जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर व कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है. जिला अस्पताल में रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी की तबीयत खराब होने के बाद परिजन इलाज के लिए ले गए. इस दौरान कर्मचारी के लापरवाही पर नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा.
दरअसल, मरीज नरेंद्र कुमार के परिजनों ने एम्बुलेंस से लखनऊ भेजने के लिए कहा, लेकिन एम्बुलेंस नहीं मिला, जिसके बाद जिला अस्पताल के बाहर परिजनों ने हंगामा किया. वहीं हंगामा कर रहे परिजनों से बात की गई तो बताया कि उसके पिता रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी हैं. वह हृदय रोग से परेशान थे, जिसके बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे, लेकिन समुचित इलाज नहीं मिला और यहां के कर्मचारी और डॉक्टर नहीं सुन रहे थे.
उन्होंने कहा कि उनके पिता को लखनऊ रेफर कर दिया, जब परिजनों ने एंबुलेंस की मांग की तो अस्पताल के कर्मचारी व डॉक्टर अपना हाथ खड़ा कर लिए और एंबुलेंस न मिलने की बात कही, जिससे परिजन नाराज हो गए और जिला अस्पताल में इमरजेंसी के सामने हंगामा किया. परिजनों ने उसके बाद अपनी प्राइवेट गाड़ी मंगवाई और मरीज को इलाज के लिए जिला अस्पताल से लखनऊ ले कर गए.