ETV Bharat / state

गोंडा में 1588 मतदान केंद्र व 4428 बूथों, 26 लाख 69 हजार मतदाता डालेंगे वोट

यूपी के गोंडा जिले में आगामी 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 19 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान जिले में 26 लाख 69 हजार मतदाता अपने मतदाधिकार को प्रयोग करेंगे. बताया कि इस बार पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिले में 1588 मतदान केंद्र तथा 4428 बूथ बनाए गए हैं.

गोंडा में 1588 मतदान केंद्र व 4428 बूथों पर 26 लाख 69 हजार मतदाता डालेंगे वोट
गोंडा में 1588 मतदान केंद्र व 4428 बूथों पर 26 लाख 69 हजार मतदाता डालेंगे वोट
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:53 PM IST

गोंडा : यूपी के गोंडा जिले में आगामी 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने और सभी तैयारियां मुकम्मल करने का दावा किया है. शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही व पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 19 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान जिले में 26 लाख 69 हजार मतदाता अपने मतदाधिकार को प्रयोग करेंगे. बताया कि इस बार पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिले में 1588 मतदान केंद्र तथा 4428 बूथ बनाए गए हैं. जिले को तीन डिवीजन में बांटा गया है जिसमें तीन अपर जिलाधिकारी व एएसपी रैंक के अधिकारी लगाए गए हैं.

इसके अलावा 04 अतिरिक्त एसडीएम व 04 रेगुलर एसडीएम की तैनाती की गई है. 07 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट्स, 31 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 231 सेक्टर मजिस्ट्रेट्स की ड्यूटी लगाई गई है. चेंकिंग कार्य के लिए जिले में 36 बैरियर व चेकपोस्ट बनाई गई हैं.

यह भी पढ़ें : 35 घंटे की पाबंदी: शनिवार रात से वीकेंड लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं की रहेगी छूट

पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान कराने को प्रशासन कर रहा तैयारी

जिले में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा अब तक 112 संदिग्ध लोगों को धारा 144 के तहत प्रतिबंधित करने के साथ ही 48 हजार 480 लोगों को शांतिभंग की धाराओं में पाबंद किया गया है. 12 हजार लोगों का जमानती वारंट तथा 103 लोगों का गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.

चुनाव में अवैध व नकली शराब का प्रयोग न हो सके, इसके लिए 2327 छापे मारे गए, 1050 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई. 932 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 23554 लीटर अवैध शराब बरामद करने के साथ ही 80हजार किलोग्राम से अधिक लहन नष्ट की गई है. 1755 दुकानों की जांच कराने के साथ ही 108 भट्ठिया तोड़ी गई हैं. सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में अब तक 10 हजार से अधिक असलहे जमा कराए जा चुके हैं. 86 असलहे निरस्त तथा 184 असलहे निलंबित किए गए हैं. 161 के विरूद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर अपराधियों की 18 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क कर राजकोष में जमा कराने का काम किया गया है.

एसएसबी व पीएसी बलों की निगहबानी में होगा पंचायत चुनाव

पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि जिले में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध सुनिश्चित कराए गए हैं. जिले में एक कंपनी सीमा सुरक्षा बल तथा दो कंपनी पीएसी बल अतिरिक्त प्राप्त हुआ है. इसे संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लगाया गया है. इसके अलावा हर थाने में पुलिस की क्लस्टर टीमें बनाई गई हैं जो हर 05 से 10 मिनट के भीतर प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पहुंचती रहेंगी.

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनावः दूसरे चरण का प्रचार खत्म, 20 जिलों में होगा मतदान


पंचायत चुनाव निर्वाचन में खलल डालने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर
जिला मजिस्ट्रेट मार्कंडेय शाही ने स्पष्ट कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले लोगों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. सकुशल व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है. मतदाता भय रहित होकर अपने मतदान करें. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव हेतु मतदान कार्मिकों के लिए ऐहतियातन पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

संवेदनशील बूथों पर ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर

संवेदनशील बूथों पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी व पहले से विवादों में रहे लोगों की भी निगरानी की जा रही है. कोरोना गाइडलाइन और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है. जनपद की सीमा से लगे 15 थाने अपने स्तर से बैरियर लगाकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान देंगे. जनपद के बाहर से न तो कोई असामाजिक तत्व भीतर आ पाएगा और न ही कोई जनपद में किसी घटना को अंजाम देकर बाहर भाग सकेगा. चुनाव सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की गई है.

गोंडा : यूपी के गोंडा जिले में आगामी 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने और सभी तैयारियां मुकम्मल करने का दावा किया है. शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही व पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 19 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान जिले में 26 लाख 69 हजार मतदाता अपने मतदाधिकार को प्रयोग करेंगे. बताया कि इस बार पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिले में 1588 मतदान केंद्र तथा 4428 बूथ बनाए गए हैं. जिले को तीन डिवीजन में बांटा गया है जिसमें तीन अपर जिलाधिकारी व एएसपी रैंक के अधिकारी लगाए गए हैं.

इसके अलावा 04 अतिरिक्त एसडीएम व 04 रेगुलर एसडीएम की तैनाती की गई है. 07 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट्स, 31 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 231 सेक्टर मजिस्ट्रेट्स की ड्यूटी लगाई गई है. चेंकिंग कार्य के लिए जिले में 36 बैरियर व चेकपोस्ट बनाई गई हैं.

यह भी पढ़ें : 35 घंटे की पाबंदी: शनिवार रात से वीकेंड लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं की रहेगी छूट

पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान कराने को प्रशासन कर रहा तैयारी

जिले में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा अब तक 112 संदिग्ध लोगों को धारा 144 के तहत प्रतिबंधित करने के साथ ही 48 हजार 480 लोगों को शांतिभंग की धाराओं में पाबंद किया गया है. 12 हजार लोगों का जमानती वारंट तथा 103 लोगों का गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.

चुनाव में अवैध व नकली शराब का प्रयोग न हो सके, इसके लिए 2327 छापे मारे गए, 1050 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई. 932 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 23554 लीटर अवैध शराब बरामद करने के साथ ही 80हजार किलोग्राम से अधिक लहन नष्ट की गई है. 1755 दुकानों की जांच कराने के साथ ही 108 भट्ठिया तोड़ी गई हैं. सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में अब तक 10 हजार से अधिक असलहे जमा कराए जा चुके हैं. 86 असलहे निरस्त तथा 184 असलहे निलंबित किए गए हैं. 161 के विरूद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर अपराधियों की 18 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क कर राजकोष में जमा कराने का काम किया गया है.

एसएसबी व पीएसी बलों की निगहबानी में होगा पंचायत चुनाव

पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि जिले में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध सुनिश्चित कराए गए हैं. जिले में एक कंपनी सीमा सुरक्षा बल तथा दो कंपनी पीएसी बल अतिरिक्त प्राप्त हुआ है. इसे संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लगाया गया है. इसके अलावा हर थाने में पुलिस की क्लस्टर टीमें बनाई गई हैं जो हर 05 से 10 मिनट के भीतर प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पहुंचती रहेंगी.

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनावः दूसरे चरण का प्रचार खत्म, 20 जिलों में होगा मतदान


पंचायत चुनाव निर्वाचन में खलल डालने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर
जिला मजिस्ट्रेट मार्कंडेय शाही ने स्पष्ट कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले लोगों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. सकुशल व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है. मतदाता भय रहित होकर अपने मतदान करें. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव हेतु मतदान कार्मिकों के लिए ऐहतियातन पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

संवेदनशील बूथों पर ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर

संवेदनशील बूथों पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी व पहले से विवादों में रहे लोगों की भी निगरानी की जा रही है. कोरोना गाइडलाइन और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है. जनपद की सीमा से लगे 15 थाने अपने स्तर से बैरियर लगाकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान देंगे. जनपद के बाहर से न तो कोई असामाजिक तत्व भीतर आ पाएगा और न ही कोई जनपद में किसी घटना को अंजाम देकर बाहर भाग सकेगा. चुनाव सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.