गोंडाः सरकार और प्रशासन प्रदेश में रिश्वतखोरी खत्म करने लाख दावे कर ले, लेकिन हकीकत इसके विपरीत ही नजर आते हैं. अब ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है. यहां जिंदों की बात छोड़िए मुर्दों से भी सरकारी कर्मचारी ने रिश्वत ले ली. दरअसल, एक युवक अपने मृत चाचा का पोस्टमार्टम कराने के लिए पोस्टमार्ट हाउस पहुंचा, तो वहां पर तैनात कर्मचारियों ने उससे 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी. पोस्टमार्टम के लिए इतने पैसे सुनते ही युवक के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस का वूमन कार्ड... लेकिन राजनीति में आज भी हाशिए पर महिलाएं
बहरहाल जितेंद्र ने चीर घर में हुई वसूली की शिकायत जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही देकर से दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अब देखना तो यह है कि मुर्दों के शवों से रुपये वसूलने वाले इस कर्मचारी पर कब और क्या कार्रवाई होती है.