गोण्डा: देश में कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए 21 दिनों का लॉक डाउन लागू होने के बाद लोगों को सुविधा मुहैया कराने के जिला प्रशासन दावा कर रहा है. उसके बावजूद जिले में सब्जी व्यपारी और किसान परेशान हैं. किसानों के खेतों में सब्जियां लगी हुई हैं लेकिन उनको स्थानीय बाजारों तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
किसानों का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी जिले में बने बैरियरों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है. ऐसे में सब्जियां खेतों में सड़ जाएगी और मंडी में सब्जी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंचेगी. सब्जी मंडी व्यापारी ने बताया कि किसानों को समझा-बुझाकर सब्जी मार्केट में मंगवाते हैं. उन किसानों को पुलिसकर्मी परेशान कर रहे हैं. अगर यही हालत रही तो हम लोग आसपास के बाजारों से किसानों की सब्जी मंगवाना बंद कर देंगे. जिससे लोगों को समस्या आएगी. भले किसानों की सब्जियां खेत में सड़ जाए.
इसे भी पढ़ें- भारत कोविड-19 ट्रैकर : 724 संक्रमित, 17 की मौत व 66 को अस्पताल से छुट्टी
जब इस मामले में जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद जिले में सभी एसेंशियल चीजों को लाने और जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए लोगों को लगाया गया है. इस पर पूरी तरीके से छूट है. इसी के साथ उन्होंने पुलिसकर्मियों से निवेदन किया कि वह इमरजेंसी सेवाओं में तैनात सभी को छूट दें. आने-जाने की सुविधा में बाधा ना बनें. किसी को परेशान ना किया जाए जिससे कि लोगों को किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े.