गोंडाः अलीगढ़ में हुई मासूम की हत्या को लेकर एक तरफ जहां देश के अंदर लोगों में उबाल है तो वहीं गोंडा जिले में भी समाजसेवियों ने घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान समाजसेवियों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग की.
क्या है पूरा मामला
- अलीगढ़ में हुई बच्ची की निर्मम हत्या के विरोध पूरे देश में लोग सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं.
- गोंडा जिले के उतरौला में रविवार को समाजसेवियों ने घटना को लेकर कैंडल मार्च निकाला.
- यह कैंडल मार्च आसाम रोड चौराहे से गांधी पार्क तक निकाला गया.
- समाजसेवियों ने बच्ची के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की.
- इस दौरान लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मासूम को श्रद्धांजलि अर्पित की.
हम सब शासन और प्रशासन से मांग करते हैं कि अलीगढ़ में हुई बच्ची की निर्मम हत्या पर ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी दरिंदा ऐसी हैवानियत करने की हिम्मत न कर सकें.
-उमेश सरोज, समाजसेवीहमारी मांग है कि ऐसा कानून बनना चाहिए, जिससे इसकी सजा फांसी हो ताकि किसी के साथ ऐसी घटना न घटे.
-प्रभात यादव, युवा समाजसेवी