ETV Bharat / state

प्रशासन के झूठे दावे, गोण्डा के कई सड़क गड्ढों में तब्दील

गोण्डा जिले को बहराइच से जोड़ने वाली मार्ग की सड़क खराब होने से आए दिन राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार तो लोगों को जान भी गवाना पड़ा है. बावजूद इसके प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है.

गड्ढों के चलते स्थानीय लोग परेशान.
गड्ढों के चलते स्थानीय लोग परेशान.
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 2:06 PM IST

गोण्डा: जिले में सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के अधिकारियों के सारे दावे झूठे साबित हो रहे हैं. हकीकत दावों के बिल्कुल विपरीत है. गड्ढा युक्त सड़कों पर लोग आवागमन करने के लिए मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने सरकार से सड़कों की मरम्मत कराने की अपील की है.

गड्ढों के चलते स्थानीय लोग परेशान.

दर्जनों सड़क गढ्ढे में तब्दील
गोण्डा-लखनऊ मार्ग को बहराइच से जोड़ने वाले बाईपास मार्ग पर हालात ऐसे हैं कि गड्ढों के बीच सड़क को ढूंढना मुश्किल होगा. इस सड़क पर दिन भर में कम से कम 500 से ज्यादा बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह गड्ढों के बीच वाहनों के निकलने से दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. लोग परेशान हैं कि मोटरसाइकिल या साइकिल और पैदल जाने से गड्ढों से धूल निकलता है. पुलिस लाइन जाने वाले मार्ग भी गड्ढे में तब्दील है. यह सड़क पोस्टमार्टम हाउस, पुलिस लाइन, पुलिस अस्पताल व आवासीय परिसर को जाती है. इससे सैंकड़ों लोगों का आना-जाना होता है.

जानें कौन-कौन सी सड़क है खराब

  • गोण्डा कटहा घाट डेहरास मार्ग
  • बालपुर परसपुर मार्ग
  • डुमरियाडीह कहोबा संपर्क मार्ग
  • डुमरियाडीह से तरबगंज ब्लॉक संपर्क मार्ग
  • बलरामपुर रोड से रेलवे कॉलोनी मार्ग

स्थानीय लोग सड़क बनाने की कर रहे अपील
स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़कों पर गड्ढे होने से बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सरकार से यही अपील है कि इन सड़कों को जल्द से जल्द बनावाया जाए, ताकि लोग सुचारु रूप से आवागमन कर सकें.

गोण्डा: जिले में सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के अधिकारियों के सारे दावे झूठे साबित हो रहे हैं. हकीकत दावों के बिल्कुल विपरीत है. गड्ढा युक्त सड़कों पर लोग आवागमन करने के लिए मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने सरकार से सड़कों की मरम्मत कराने की अपील की है.

गड्ढों के चलते स्थानीय लोग परेशान.

दर्जनों सड़क गढ्ढे में तब्दील
गोण्डा-लखनऊ मार्ग को बहराइच से जोड़ने वाले बाईपास मार्ग पर हालात ऐसे हैं कि गड्ढों के बीच सड़क को ढूंढना मुश्किल होगा. इस सड़क पर दिन भर में कम से कम 500 से ज्यादा बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह गड्ढों के बीच वाहनों के निकलने से दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. लोग परेशान हैं कि मोटरसाइकिल या साइकिल और पैदल जाने से गड्ढों से धूल निकलता है. पुलिस लाइन जाने वाले मार्ग भी गड्ढे में तब्दील है. यह सड़क पोस्टमार्टम हाउस, पुलिस लाइन, पुलिस अस्पताल व आवासीय परिसर को जाती है. इससे सैंकड़ों लोगों का आना-जाना होता है.

जानें कौन-कौन सी सड़क है खराब

  • गोण्डा कटहा घाट डेहरास मार्ग
  • बालपुर परसपुर मार्ग
  • डुमरियाडीह कहोबा संपर्क मार्ग
  • डुमरियाडीह से तरबगंज ब्लॉक संपर्क मार्ग
  • बलरामपुर रोड से रेलवे कॉलोनी मार्ग

स्थानीय लोग सड़क बनाने की कर रहे अपील
स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़कों पर गड्ढे होने से बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सरकार से यही अपील है कि इन सड़कों को जल्द से जल्द बनावाया जाए, ताकि लोग सुचारु रूप से आवागमन कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.