गोण्डा: जिले में नागरिक संशोधन कानून को लेकर शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बाद शनिवार को अमन चैन कायम रहा और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद नजर आई. नगर के चप्पे-चप्पे में पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे. सुबह घना कोहरा होने के बावजूद भी पुलिसकर्मी गश्त करते नजर आए. वहीं लोग बाजारों में प्रतिदिन की तरह खरीदारी करते नजर आए.
धारा 144 के बाद भी लोगों ने किया प्रदर्शन
शुक्रवार को जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी लोग सड़कों पर उतरकर नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लोगों को समझने का प्रयास किया. जब लोग नहीं माने, तो पुलिस ने बल का प्रयोग कर सभी को अलग किया गया. प्रदर्शन में सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या देखी गई थी. इस हंगामे में 40 नामजद समेत 200 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर पुलिस ने शुरू की उपद्रवियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई
जिले में अमन-चैन कायम है. पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है. कहीं से कोई दिक्कत नहीं है.
महेंद्र कुमार, एएसपी