ETV Bharat / state

गोण्डा: नोडल अधिकारी ने कोविड हाॅस्पिटल्स का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर ने रविवार को जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल, सीडीओ शशांक त्रिपाठी सहित जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए. साथ ही कोविड हाॅस्पिटल्स समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

nodal officer
नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर ने किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 6:20 PM IST

गोण्डा: कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यूपी सरकार ने भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 55 घंटे का लॉकडाउन किया है. गोण्डा में नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर ने रविवार को जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल, सीडीओ शशांक त्रिपाठी सहित जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर तीन दिवसीय दौरे पर गोण्डा आए हुए हैं.

समीक्षा बैठक के दौरान जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निर्देश दिए गए. साफ-सफाई और सैनिटाजेशन का भी खास ध्यान रखने के लिए कहा गया है. बाढ़ आने की संभावना को देखते हुए उससे जुड़े अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी के साथ कोविड-एल 2 हॉस्पिटल और एससीपीएम का निरीक्षण किया. वहां पर कोविड मरीजों के लिए किए गए इन्तजामों का जायजा लिया गया. वही एल 1 पडरीकृपाल का निरीक्षण भी किया गया है. निरीक्षण के लिए पहुंचे नोडल अधिकारी ने एससीपीएम के डॉ. ओएन पाण्डेय से अस्तपाल में भर्ती कोविड मरीजों की संख्या व क्षमता के बारे में पूछा. इस पर डॉक्टर ने बताया कि वर्तमान में उनके अस्तपाल में 12 कोरोना मरीज भर्ती हैं. जिलाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि हॉस्पिटल की क्षमता 300 मरीजों की है, जिसमें से जिला प्रशासन द्वारा 250 मरीजों के लिए अस्पताल को अधिगृहीत किया जा चुका है.

जिलाधिकारी ने दिया अस्पताल व्यवस्थाओं का ब्योरा
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि हॉस्पिटल में वर्तमान में कुल 8 वेन्टीलेटर हैं, जिनमें दो वेन्टीलेटर को सीरियस स्थिति में आने वाले कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करा दिया गया है. निरीक्षण के दौरान ही नोडल अधिकारी ने डॉक्टर से कोरोना मरीजों को दी जाने वाली दवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले अन्य उपायों के बारे में भी पूछा. नोडल अधिकारी ने सीसीटीवी सर्विलान्स रूम में पहुंचकर सीसीटीवी के माध्यम से कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों और व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में सभी प्रकार की निर्देशित व जरूरी सावधानियों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये. उन्होंने अस्पताल में ड्यूटी शेड्यूल और अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के बारे में भी जानकारी ली.

कई इलाकों का किया गया निरीक्षण
कोविड-एल2 हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी जिले के स्लम एरिया काशीराम आवास, पडरीकृपाल के बेसियाचैन गांव का निरीक्षण करने पहुंचे. इसके बाद नगर पालिका परिषद करनैलगंज भी पहुंचे. वहां पर उन्होंने नगर क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा कराए गए सैनिटाइजेशन कार्य और साफ-सफाई का निरीक्षण किया. अग्निशमन व नगर पालिका की गाडियों द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा था. करनेलगंजगज कस्बे में कोरोना के मरीज मिलने वाले एरिया में ठीक ढंग से कंटेनमेंट जोन बनवाने के निर्देश दिए. इसके अलावा नगर पालिका क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें चिह्नित करते हुए खुलवाने के निर्देश दिए गए. इसके बाद नोडल अधिकारी ने कूड़ा निस्तारण के लिए निर्धारित डम्पिंग ग्राउन्ड को देखा और निर्देश दिए कि कम से कम 15-20 फीट गड्ढा खोदकर उसमें कूड़ा डाला जाये.

कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम के अलावा जनपद के सभी 16 सीएचसी प्रभारियों का नंबर जारी किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि जनपद के लोग कोरोना से बचाव, किसी भी प्रकार की सूचना और जानकारी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के टेलीफोन नंबरों पर फोन करके मदद प्राप्त कर सकते हैं.

प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के मोबाइल नंबर

नाम क्षेत्रमो. नंबर
डॉ. एसएन सिंहकाजीदेवर8318392047
डॉ. श्वेता त्रिपाठीइटियाथोक 9792917612
डॉ. सुमन मिश्रामुजेहना 9936995165
डॉ. डीके सिंह कटरा बाजार9838610075
डॉ. आलोक कुमार छपिया 9454484529
डॉ. शैलेंद्र सिंह पंडरी कृपाल9838632060
डॉ. आशुतोष शुक्लावजीरगंज 8004484524
डॉ. एमपी यादवपरसपुर 7905595434
डॉ. विनेश त्रिपाठी नवाबगंज 9889827151
डॉ. सुरेश चंद्रकर्नलगंज 9452066165
डॉ. मनोज कुमार मनकापुर 9415141511
डॉ. मेराज अहमद बेलसर 8707407637
डॉ. जगदीश कुमार तरबगंज 9336251117
डॉ. तरुण मौर्य बभनजोत 8004582000
डॉ. जेपी शुक्लाखरगूपुर 9196001715

गोण्डा: कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यूपी सरकार ने भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 55 घंटे का लॉकडाउन किया है. गोण्डा में नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर ने रविवार को जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल, सीडीओ शशांक त्रिपाठी सहित जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर तीन दिवसीय दौरे पर गोण्डा आए हुए हैं.

समीक्षा बैठक के दौरान जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निर्देश दिए गए. साफ-सफाई और सैनिटाजेशन का भी खास ध्यान रखने के लिए कहा गया है. बाढ़ आने की संभावना को देखते हुए उससे जुड़े अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी के साथ कोविड-एल 2 हॉस्पिटल और एससीपीएम का निरीक्षण किया. वहां पर कोविड मरीजों के लिए किए गए इन्तजामों का जायजा लिया गया. वही एल 1 पडरीकृपाल का निरीक्षण भी किया गया है. निरीक्षण के लिए पहुंचे नोडल अधिकारी ने एससीपीएम के डॉ. ओएन पाण्डेय से अस्तपाल में भर्ती कोविड मरीजों की संख्या व क्षमता के बारे में पूछा. इस पर डॉक्टर ने बताया कि वर्तमान में उनके अस्तपाल में 12 कोरोना मरीज भर्ती हैं. जिलाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि हॉस्पिटल की क्षमता 300 मरीजों की है, जिसमें से जिला प्रशासन द्वारा 250 मरीजों के लिए अस्पताल को अधिगृहीत किया जा चुका है.

जिलाधिकारी ने दिया अस्पताल व्यवस्थाओं का ब्योरा
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि हॉस्पिटल में वर्तमान में कुल 8 वेन्टीलेटर हैं, जिनमें दो वेन्टीलेटर को सीरियस स्थिति में आने वाले कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करा दिया गया है. निरीक्षण के दौरान ही नोडल अधिकारी ने डॉक्टर से कोरोना मरीजों को दी जाने वाली दवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले अन्य उपायों के बारे में भी पूछा. नोडल अधिकारी ने सीसीटीवी सर्विलान्स रूम में पहुंचकर सीसीटीवी के माध्यम से कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों और व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में सभी प्रकार की निर्देशित व जरूरी सावधानियों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये. उन्होंने अस्पताल में ड्यूटी शेड्यूल और अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के बारे में भी जानकारी ली.

कई इलाकों का किया गया निरीक्षण
कोविड-एल2 हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी जिले के स्लम एरिया काशीराम आवास, पडरीकृपाल के बेसियाचैन गांव का निरीक्षण करने पहुंचे. इसके बाद नगर पालिका परिषद करनैलगंज भी पहुंचे. वहां पर उन्होंने नगर क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा कराए गए सैनिटाइजेशन कार्य और साफ-सफाई का निरीक्षण किया. अग्निशमन व नगर पालिका की गाडियों द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा था. करनेलगंजगज कस्बे में कोरोना के मरीज मिलने वाले एरिया में ठीक ढंग से कंटेनमेंट जोन बनवाने के निर्देश दिए. इसके अलावा नगर पालिका क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें चिह्नित करते हुए खुलवाने के निर्देश दिए गए. इसके बाद नोडल अधिकारी ने कूड़ा निस्तारण के लिए निर्धारित डम्पिंग ग्राउन्ड को देखा और निर्देश दिए कि कम से कम 15-20 फीट गड्ढा खोदकर उसमें कूड़ा डाला जाये.

कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम के अलावा जनपद के सभी 16 सीएचसी प्रभारियों का नंबर जारी किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि जनपद के लोग कोरोना से बचाव, किसी भी प्रकार की सूचना और जानकारी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के टेलीफोन नंबरों पर फोन करके मदद प्राप्त कर सकते हैं.

प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के मोबाइल नंबर

नाम क्षेत्रमो. नंबर
डॉ. एसएन सिंहकाजीदेवर8318392047
डॉ. श्वेता त्रिपाठीइटियाथोक 9792917612
डॉ. सुमन मिश्रामुजेहना 9936995165
डॉ. डीके सिंह कटरा बाजार9838610075
डॉ. आलोक कुमार छपिया 9454484529
डॉ. शैलेंद्र सिंह पंडरी कृपाल9838632060
डॉ. आशुतोष शुक्लावजीरगंज 8004484524
डॉ. एमपी यादवपरसपुर 7905595434
डॉ. विनेश त्रिपाठी नवाबगंज 9889827151
डॉ. सुरेश चंद्रकर्नलगंज 9452066165
डॉ. मनोज कुमार मनकापुर 9415141511
डॉ. मेराज अहमद बेलसर 8707407637
डॉ. जगदीश कुमार तरबगंज 9336251117
डॉ. तरुण मौर्य बभनजोत 8004582000
डॉ. जेपी शुक्लाखरगूपुर 9196001715
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.