गोण्डा: सपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मेरा पहला काम जिले के सपा कार्यकर्ताओं को हौसला बढ़ाना और उनके साथ खड़ा होना है. पार्टी कार्यकर्ता योगी सरकार के हर गलत काम जमकर विरोध करेगी.
अब डरकर रहने की जरूरत नहीं
- आनंद स्वरूप यादव ने पद संभालते ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए.
- उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं है.
- जिले में सपा के पास कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है.
- बस उनके हौसले बढ़ाने की जरूरत है, जो मेरा पहला दायित्व है.
- इस दौरान पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, पूर्व विधायक राम विशुन आजाद, पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला समेत कई बड़े सपाई मौजूद रहे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बहुत बड़ा दायित्व मेरे कंधे पर सौंपा है. इसे हम पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे. आने वाले 2022 के चुनाव में प्रदेश में सपा सरकार बनाएगी.
यह भी पढ़ें: जनहित के लिए खतरनाक है भाजपा सरकार: मायावती