गोण्डा: टीम मोदी सपोर्टर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयकरण सिंह ने गांधी पार्क में अपने संगठन के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया. जयकरण सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, जिसके तहत लगातार हिन्दूवादी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.
'देश का सबसे बड़ा संगठन बना चुका है टीम मोदी सपोर्टर संघ'
राष्ट्रीय अध्यक्ष जयकरण सिंह ने कहा कि यहां पर लोगों की जो भी समस्याएं हैं, उसको सुनेंगे और उसका निराकरण कराने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि आज टीम मोदी सपोर्टर देश का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है. अब तक एक करोड़ से अधिक लोग पूरे देश में इस संगठन के सक्रिय सदस्य हैं. हमारा मुख्य उद्देश्य मां भारती को विश्व गुरू बनाने का है.
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में हुई घटना के विषय पर सवाल पूछने पर जयकरण सिंह ने कहा कि कुछ अराजकतत्वों द्वारा मोदी-योगी जी की सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. इस वजह से केवल हिन्दू नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. एक षड्यंत्र के तहत यह सब किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कमलेश तिवारी की हत्या में किसी समुदाय विशेष के लोगों के नाम का खुलासा हुआ था. एक बार फिर हिंदूवादी नेता को निशाना बनाया गया है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: गोण्डा: रेशम की डोर संभालेगी किसानों की समृद्धि की बागडोर