ETV Bharat / state

ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान : गोंडा के नेशनल और स्टेट लेवल के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

टोक्यो ओलंपिक (Olympics) के पदक विजेताओं और खिलाड़ियों के सम्मान में गुरुवार को लखनऊ (Lucknow) के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में गोंडा से नेशनल और स्टेट लेवल के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे.

ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान
ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 1:38 PM IST

गोंडा : उत्तर प्रदेश खेल विभाग द्वारा आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत खेल मंत्रियों उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम हेतु गोंडा जिले से भी उन खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किए हैं. प्रत्येक जनपद के 75 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है. उक्त कार्यक्रम में गोंडा जनपद के 28 ताइक्वांडो खिलाड़ियों के साथ कुल 75 खिलाड़ियों की टोली को एसडीएम गोंडा और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोंडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम को लेकर खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए.


इस अवसर पर ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि वहां जाकर खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा और उनका मनोबल बढ़ेगा कि वे आगे भी जाकर ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर देश का नाम रोशन कर सकेंगे. वही नेशनल ताइक्वांडो खिलाडी श्रद्धा ने न्यता मिलने के बाद सरकार को धन्यबाद दिया और कहा इससे खिलाडीयो का मनोबल बढ़ता है. खिलाड़ी देश के लिए पूरी ताकत लगा देंगे. जिला अधिकारी मार्कंडेय शाही ने भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया. इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक संजय सिंह क्रीड़ा अधिकारी गोंडा फुटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी मैन मिश्रा सेंट जेविरर्स के प्रधानाचार्य रामागिरी विद्यासागर अरुण चंद नागर ,देवेंद्र शर्मा, समेत ढेरों संख्या में खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics के पदकवीरों और खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी, देंगे 42 करोड़ की सम्मान राशि

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज टोक्यो ओलंपिक में देश का मान बढ़ाने वाले पदकवीरों और खिलाड़ियों सम्मानित करेंगे. साथ ही खिलाड़ियों को कुल 42 करोड़ की सम्मान राशि का वितरण भी करेंगे. इसमें सर्वाधिक दो करोड़ की राशि गोल्ड मेडल विजेता नीरज कपड़ा को मिलेगी. जबकि सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि कुमार को डेढ़ करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी. इसके साथ ही कांस्य पदक विजेताओं को भी सम्मान राशि दी जाएगी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से टोक्यो ओलंपिक्स में शिरकत करने वाले खिलाडियों को भी 25-25 लाख की इनाम राशि दी जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी जनपद के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.

गोंडा : उत्तर प्रदेश खेल विभाग द्वारा आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत खेल मंत्रियों उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम हेतु गोंडा जिले से भी उन खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किए हैं. प्रत्येक जनपद के 75 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है. उक्त कार्यक्रम में गोंडा जनपद के 28 ताइक्वांडो खिलाड़ियों के साथ कुल 75 खिलाड़ियों की टोली को एसडीएम गोंडा और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोंडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम को लेकर खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए.


इस अवसर पर ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि वहां जाकर खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा और उनका मनोबल बढ़ेगा कि वे आगे भी जाकर ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर देश का नाम रोशन कर सकेंगे. वही नेशनल ताइक्वांडो खिलाडी श्रद्धा ने न्यता मिलने के बाद सरकार को धन्यबाद दिया और कहा इससे खिलाडीयो का मनोबल बढ़ता है. खिलाड़ी देश के लिए पूरी ताकत लगा देंगे. जिला अधिकारी मार्कंडेय शाही ने भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया. इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक संजय सिंह क्रीड़ा अधिकारी गोंडा फुटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी मैन मिश्रा सेंट जेविरर्स के प्रधानाचार्य रामागिरी विद्यासागर अरुण चंद नागर ,देवेंद्र शर्मा, समेत ढेरों संख्या में खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics के पदकवीरों और खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी, देंगे 42 करोड़ की सम्मान राशि

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज टोक्यो ओलंपिक में देश का मान बढ़ाने वाले पदकवीरों और खिलाड़ियों सम्मानित करेंगे. साथ ही खिलाड़ियों को कुल 42 करोड़ की सम्मान राशि का वितरण भी करेंगे. इसमें सर्वाधिक दो करोड़ की राशि गोल्ड मेडल विजेता नीरज कपड़ा को मिलेगी. जबकि सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि कुमार को डेढ़ करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी. इसके साथ ही कांस्य पदक विजेताओं को भी सम्मान राशि दी जाएगी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से टोक्यो ओलंपिक्स में शिरकत करने वाले खिलाडियों को भी 25-25 लाख की इनाम राशि दी जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी जनपद के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.