गोंडा : जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के फोरबिसगंज मोहल्ले में शनिवार की रात 10 बजे घर में घुसकर शिक्षक की हत्या कर दी गई. 3 हमलावराें ने धारदार हथियार से हत्या की. इसके बाद फरार हाे गए. शिक्षक मूल रूप से अंबेडकर नगर जिले का रहने वाला था. वह अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहता था. बहन लखनऊ में परीक्षा देने गई थी. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस माैके पर पहुंच गई. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड काे भी बुलवा लिया गया. पुलिस काे शिक्षक के करीबियाें पर शक है. खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गईं हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि अंबेडकर नगर जिले के रहने वाले शिक्षक कृष्ण कुमार यादव गोंडा के इटियाथोक क्षेत्र में जनता इंटर कॉलेज में शिक्षक थे. वे कोतवाली इलाके के फोरबिसगंज मोहल्ले में अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहते थे. उनकी बहन भी अध्यापक है. शनिवार काे उनकी बहन लखनऊ में काेई परीक्षा देने गई थी. घर में कृष्ण कुमार यादव अकेले थे. रात में 3 लाेग घर पर आए. वे शिक्षक से किसी मामले काे लेकर विवाद करने लगे.
झगड़ा बढ़ने पर उन्हाेंने धारदार हथियार से शिक्षक की हत्या कर दी. इसके बाद फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस काे दी. मौके पर सीओ क्राइम और शहर कोतवाली पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची थी. कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच कराई जा रही है. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गईं हैं.
एएसपी ने बताया कि अध्यापक की उसके परिचितों ने ही हत्या की है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. जल्द ही आराेपियाें काे सलाखाें के पीछे भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें : गोंडा में रंगदारी मांगने आए दबंगों ने नर्सिंग होम संचालक के भाई व स्टाफ को पीटा, देखें VIDEO